Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || सरयू नदी में चार बच्चे डूबे || दो के शव मिले || दो अभी भी लापता

big-news-from-basti-four-children-drowned-in-saryu-river-bodies-of-two-found-two-still-missing
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || सरयू नदी में चार बच्चे डूबे || दो के शव मिले || दो अभी भी लापता

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में स्नान करने गए चार बच्चे सरयू नदी में डूब गए। इनमें से दो के शव को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो अभी भी लापता हैं। मौके पर गोताखोर अभी बच्चों की तलाश में जुटे हैं। जिन गांवों के बच्चे डूबे हैं, वहां कोहराम मचा हुआ है।

सरयू नदी में स्नान करने गए थे बच्चे

घटना जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र की है। यहां चार बच्चे सरयू नदी में स्नान करने गए थे। इनमें से 4 बच्चे डूब गए। दो के शव को गोताखोरों की मदद से खोज लिया गया है। मगर, दो की तलाश अभी जारी है। डूबने वालों में 3 बच्चियां शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। लापता दो बच्चों की तलाश अभी जारी है।

पिपरी व रमवापुर गांव के हैं बच्चे

पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि बच्चे स्नान करने गए थे। कुल 9 बच्चे स्नान करने गए थे। इन सभी को गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया। जिससे वह गहरे पानी में चले गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पिपरी गांव निवासी पार्वती, काजल, शालिनी तथा रमवापुर निवासी सोहन के डूबने की खबर है। बताया जा रहा है कि काजल, पार्वती का शव खोज लिया गया है। शालिनी व सोहन की तलाश अभी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments