Comments

6/recent/ticker-posts

Up Basti Weather Update today || गोरखपुर-बस्ती मंडल में बारिश की संभावना || यूपी में इस दिन से फिर पड़ेगी गर्मी

up-basti-weather-update-today-chance-of-rain-in-gorakhpur-basti-division-it-will-be-hot-again-in-up-from-this-day
Up Basti Weather Update today || गोरखपुर-बस्ती मंडल में बारिश की संभावना || यूपी में इस दिन से फिर पड़ेगी गर्मी

Up Basti Weather Update || उत्तर प्रदेश का मौसम इन दिनों उम्मीद और पूर्वानुमान से अलग रुख अख्तियार किए हुए है। आसमान में बादलों की मौजूदगी के बाद भी यूपी के कई जिले ऐसे हैं, जहां गर्मी का सीजन शुरू होने के बाद से बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है। हालांकि, अब उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में विगत कई दिनों से भीषण गर्मी से बेहाल प्रदेश के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पूर्वांचल के कई जिलों में अभी भी आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी हुई है, लिहाजा गोरखपुर और बस्ती मंडल में अभी बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अब शुष्क होने की ओर बढ़ रहा मौसम

प्रदेश के तमाम इलाकों में छिटपुट बारिश की आशंका 15 मई तक रह सकती है। इसके बाद एक बार गर्मी बढ़ेगी। मौसम शुष्क होगा और लू चल सकती है। यानी यह कहें कि प्रदेश में हो रही वर्षा का दौर अब खत्म होने वाला है। इसका असर यह होगा कि एक बार फिर से लोग गर्मी से बेहाल नजर आएंगे। मौसम (Up Weather) के शुष्क होने का असर यह होगा कि मैदानी इलाकों में लू चलने के आसार बढ़ जाएंगे। 

फिर से चलेगी लू, बच कर रहना जरूरी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जो विक्षोभ कुछ दिन पहले सक्रिय हुआ था, वह अब कमजोर पड़ने लगा है। इसका असर 14 मई से देखने को मिल सकता है। 14 मई मंगलवार को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के आसार बढ़ गए हैं। यह स्थिति 15 मई तक पूरे प्रदेश में रहेगी। इसका असर यह होगा कि दिन तेज धूप होगी। इस दौरान बाहर निकलना मुश्किल भरा हो सकता है। 16 या 17 मई तक यह स्थिति बनी रह सकती है। पश्चिमी व पूर्वी यूपी में भी मौसम के शुष्क रहने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

इन जिलों में आंधी-तूफान व बारिश की संभावना

13 से लेकर 14 मई 2024 तक उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के बारिश हो सकती है। इसमें वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर समेत आसपास के जिले शामिल हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में मौसम साफ तो रह सकता, लेकिन गरज चमक के हल्की बारिश हो सकती है। इसका असर तापमान पर भी दिखेगा। न्यूनतम तापमान 38 डिग्री और 26 डिग्री के आसपास रह सकता है।

पूर्वांचल में कुछ अलग रहेगा मौसम का मिजाज

पूर्वी यूपी (उत्तर प्रदेश) यानी पूर्वांचल में भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है। केवल बारिश ही आसमान में तेज बिजली बहु कड़क सकती है। पूर्वांचल में कई स्थानों पर तेज गति हवाओं का चलना बरकरार रह सकता है। हालांकि, कुछ इलाकों में हवा की 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही सकती है, जो कहीं कहीं आंधी का भी रूप ले सकती है। 

13 मई को इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

  • गोरखपुर
  • संतकबीरनगर
  • बस्ती
  • देवरिया
  • श्रावस्ती
  • कुशीनगर
  • महाराजगंज
  • गोंडा
  • सिद्धार्थ नगर
  • गोंडा
  • बलरामपुर
  • मिर्जापुर
  • चंदौली
  • वाराणसी
  • संतरविदास नगर
  • जौनपुर
  • गाजीपुर

Post a Comment

0 Comments