Comments

6/recent/ticker-posts

Santkabirnagar से बड़ी खबर || बीएसए ऑफिस का बाबू 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार || मुकदमा दर्ज

big-news-from-santkabirnagar-babu-of-bsa-office-arrested-taking-bribe-of-rs-50-thousand-case-filed
Santkabirnagar से बड़ी खबर || बीएसए ऑफिस का बाबू 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार || मुकदमा दर्ज

Santkabirnagar News || उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सन्तकबीरनगर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत लिपिक 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस खबर की पूरे जिले में चर्चा है।

वेतन बढ़ोत्तरी के नाम पर मांगी थी रिश्वत

संतकबीरनगर में यह कार्रवाई एंटी करप्शन टीम ने की है। इस टीम के सदस्यों ने संतकबीरनगर जिले में बीएसए ऑफिस के बाबू को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके आधार पर बताया जा रहा किबाबू पर एक शिक्षक के वेतन बढ़ोतरी के नाम पर ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है।

नैनाझाला में तैनात शिक्षक से मांगी थी रिश्वत

बीएसए ऑफिस के बाबू को जिस शिक्षक की शिकायत पर पकड़ा गया है, वह अध्यापक कृष्णचंद खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के नैना झाला में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित की शिकायत पर बस्ती जिले की एंटी करप्शन टीम शुक्रवार को संतकबीरनगर पहुंची। रणनीति के कार्रवाई करते हुए आरोपी बीएसए कार्यालय के बाबू सरतेंदु कुमार को दबोच लिया गया। आरोपी बाबू के विरुद्ध संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।  

Post a Comment

0 Comments