![]() |
Santkabirnagar News || Summer camp को लेकर आई बड़ी खबर || किसने और क्यों कहा भीषण गर्मी व छुट्टी में समर कैंप अनुचित |
Santkabirnagar News || इन दिनों तमाम स्कूलों में समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिस गर्मी में बड़ों के लिए घर निकलना मुश्किल हो रहा है, उसमें बच्चे स्कूल जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने ग्रीष्मावकाश की अवधि में समर कैंप आयोजन किए जाने का विरोध किया हैं। संघ ने अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। पत्र में प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि भीषण गर्मी व अवकाश अवधि में समर कैंप का आयोजन कैसे होगा। अवकाश अवधि में समर कैंप का आयोजन कराना समझ से परे है, इसको निरस्त किया जाए।
21 मई से 30 जून 2024 तक पूर्ण ग्रीष्मवकाश है घोषित
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को लिखे पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक विद्यालयों में समर कैम्प गठित करने का निर्देश दिया गया है तथा इस पत्र के अन्तर्गत दिनांक 5 जून से 11 जून 2024 तक समर कैम्प एवं अन्य कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को लेकर संचालित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में भी रविवार एवं अन्य अवकाशों के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह पूर्व सदस्य विधान परिषद, व महामंत्री रामबाबू शास्त्री पूर्व सदस्य विधान परिषद के साथ में प्रकरण आपके संज्ञान में लाया गया था। उस समय आपके द्वारा संशोधन किए जाने की सहमति दी गई थी। पुनः आपके संज्ञान में लाना है कि 21 मई से 30 जून 2024 तक पूर्ण ग्रीष्मवकाश घोषित कर दिया गया है। शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं, बहुत से शिक्षक व शिक्षिकाओं के निवास सुदूर क्षेत्रों में है।
बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता प्रतिकूल असर
पत्र में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को एक वर्ष में 30 दिन का अर्जित अवकाश देय हैं। मेरा सुझाव है कि शैक्षणिक संस्थाओं में यदि ग्रीष्मवकाश में इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे तो इस जून के भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य पर गम्भीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती है। मौसम की प्रतिकूलता के आधार पर ही ऐसे कार्यक्रम ग्रीष्मवकाश की अवधि में कभी भी आयोजित नहीं किए गए हैं। विशेष आग्रह है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए इस भीषण गर्मी के मौसम में समर कैंप को जनहित में स्थगित करने का कष्ट करें।
0 Comments