![]() |
Kanpur-Jhansi हाईवे पर दूल्हा समेत चार जिंदा जले || भीषण टक्कर के बाद डीसीएम और कार में लगी आग || झांसी-कानपुर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा |
Up News || उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बड़ी खबर सामने आई है। यहां कानपुर-झांसी हाईवे पर कार व डीसीएम में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे की वजह से कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। नतीजा यह हुआ कि देखते ही देखते कार में सवार दूल्हा समेत चार लोगों की जिंदा जल गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। कार में कुल छह लोग सवार थे। जिंदा बचे दो लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद फट गया कार का गैस सिलेंडर
घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की है। जिले के एरच थाना क्षेत्र के बिलाटी गांव के रहने वाले आकाश की शादी झांसी के ही छपरा थाना बड़ागांव में तय हुई थी। eon कार में सवार होकर दूल्हा आकाश, आकाश का बड़ा भाई आशीष, भतीजा यीशु (7) व दो अन्य रिश्तेदार और ड्राइवर भगत सहित छह लोग बारात जाने के लिए निकले। बताया जा रहा है कि दूल्हा दुल्हन के घर पहुंचने ही वाला था। लेकिन दुल्हन के गांव से चंद किलोमीटर पहले पारीछा के पास कार हादसे का शिकार हो गई। डीसीएम ने कार को टक्कर मार दी। जिससे हादसे कार का पिछला हिस्सा डीसीएम में फंस गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरी कार को घेर लिया। कार के गैस सिलेंडर में भी आग लग गई। इस बीच तेज आवाज के साथ कार में लगे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो। इसके बाद तो पूरी कार आग का गोला बन गई।
नहीं बचाया जा सका दूल्हा, मचा कोहराम
जिस समय कानपुर-झांसी हाईवे पर यह हादसा हुआ उससे चंद मिनट के भीतर ही बारात में शामिल अन्य गाड़ियां भी वहां पहुंच गईं। जिसमें दूल्हे के घर वाले और रिश्तेदार भी थे। उन्होंने जब दूल्हे की कार को जलते देखा तो बदहवास हो गए। आग बुझाने के लिए लाख प्रयास किया, लेकिन आग में घिरे दूल्हे व अन्य लोगों को बचाया नहीं जा सका। हालांकि, दो लोग किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। मगर वह बुरी तरह से झुलस गए हैं। आकाश उसके भाई यीशु, आशीष समेत कार चालक की मौत हो गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
काफ़ी मशक्कत के बाद बुझी वाहनों में लगी आग
घटना के समय मौके पर दूल्हे के परिवार और रिश्तेदार मौजूद थे, लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि किसी की कार के पास जाने तक की हिम्मत नहीं हो थी। वह तो जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक चार लोग जिंदा जल चुके थे।
पल भर में मातम में बदल गईं खुशियां
घटना की खबर जैसे ही दूल्हे के गांव बिलाटी व दुल्हन के गांव बड़ागांव पहुंची पल भर खुशी से भरा माहौल मातम में बदल गया। हर तरफ रोने-बिलखने की आवाजें आने लगीं। दोनों के घरों में नाते-रिश्तेदारों की भीड़ लगी है।
0 Comments