Comments

6/recent/ticker-posts

जानलेवा बन गया मैगी में चावल मिलाकर खाना || 12 साल के बच्चे की मौत || परिवार के पांच लोग अस्पताल में भर्ती

news-uttar-pradesh-pilibhit-food-poisoning-after-eat-maggi-mix-with-rice-six-sick-one-died-during-treatment-in-pilibhit-up
जानलेवा बन गया मैगी में चावल मिलाकर खाना || 12 साल के बच्चे की मौत || परिवार के पांच लोग अस्पताल में भर्ती

Up News || उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां फूड प्वाइजनिंग के चलते एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। 12 साल के बच्चे की मौत के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं। दरअसल इन लोगों ने रात में मैगी (Maggi) में चावल मिलाकर खाया था। जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पीलीभीत के राहुल नगर चंदिया हजारा का मामला

घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव राहुलनगर चंदिया हजारा का मामला है। यहां लोग इसलिए भी परेशान हैं कि अधिकांश घरों में नूडल्स खाए जाते हैं। बताया जा रहा है कि गांव मनिराज की बेटी सीमा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ब्याही है। तकरीबन एक माह पहले सीमा अपने पुत्र रोहन, विवेक और बेटी संध्या के साथ मायके आ गई। बीती रात मायके में यानी मनिराज के घर में मैगी चावल बना। सीमा और उसके बच्चों के अलावा बहन संजू, भाभी संजना पत्नी जितेंद्र ने भी मैगी चावल खाया। इसके बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी।

परिवार के पांच अब भी अस्पताल में

रात में तबीयत बिगड़ने के बाद सीमा पत्नी सोनू, बेटे रोहन, विवेक, बेटी संध्या, संजना, संजू की तबीयत खराब होने लगी। सुबह गांव में ही सभी को उपचार कराया गया। यहां हालत में सुधार हुआ तो होने वह सभी घर आ गए। देर रात फिर सभी की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। सभी को बेचैनी के साथ दस्त शुरू हो गया। शनिवार सुबह रोहन (12) पुत्र सोनू की मृत्यु हो गई। इसके बाद तो हड़कंप मच गया। आनन फानन सभी को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। 

फूज प्वाइजनिंग का बताया जा रहा मामला

परिवार के लोगों को इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीमा के दूसरे बेटे विवेक की हालत में सुधार न होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक साथ परिवार के सभी लोगों के बीमार होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि बीमार हुए सभी लोगों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। सभी का उपचार चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments