Comments

6/recent/ticker-posts

Lucknow Loksabha Election 2024 || घर बैठे जानिए आपके बूथ पर कितनी लंबी है लाइन || कितनी देर में आएगा वोट डालने का नम्बर

lucknow-loksabha-election-2024-know-sitting-at-home-how-long-is-line-at-your-booth-how-long-will-it-take-to-cast-your-vote
Lucknow Loksabha Election 2024 || घर बैठे जानिए आपके बूथ पर कितनी लंबी है लाइन || कितनी देर में आएगा वोट डालने का नम्बर

Lucknow Loksabha Election 2024 || लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को सुविधा देने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इस बार बूथ http://boothlocation.in के जरिए आप अपने पोलिंग बूथ का लोकेशन तो जान ही सकेंगे। इसके साथ ही पोर्टल के माध्यम से यह भी जाना जा सकेगा की बूथ पर लाइन में लगे लोगों की संख्या कितनी है। और लगभग कितनी देर आपको वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। इस सुविधा को लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की ओर से आदेश जारी किया गया है।

मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन चलते रहेंगे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इस दौरान मतदाताओं के बूथ पर पहुंचने की सुविधा के लिए भी जनहित में आदेश पारित किया गया है। इसके तहत मतदान दिवस पर प्रत्येक पुलिंग स्टेशन या बूथ के बाहर 100 मीटर की परिधि में सुरक्षा घेरा रहेगा। इस सुरक्षा घेरा की सीमा तक मतदाताओं को अपने निजी वाहन जैसे कार, मोटरसाइकिल व स्कूटी आदि के माध्यम से आने-जाने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन जैसे सिटी बस, मेट्रो आदि का संचालन भी मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान दिवस को भी किया जा सकता है। वहीं ऑटो, टेंपो तथा ई-रिक्शा आदि का संचालन भी मतदाताओं के आवागमन के लिए सशुल्क अनुमन्य रहेगा।

इसे भी पढ़ें...

बस्ती लोकसभा चुनाव 2024 || 18 को बसपा सुप्रीमो माया || 20 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव || 21 को पीएम मोदी करेंगे जनसभा

ऐसे जान सकते हैं अपने पोलिंग बूथ का हाल

अपने पोलिंग बूथ का हाल जानने के लिए आपको http://boothlocation.in पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपको गूगल मैप (Google Map) पर अपने बूथ के लोकेशन का पता लगा सकते हैं। साथ ही इसी पोर्टल पर बूथ पर लाइन में लगे लोगों की संख्या तथा लगभग वेटिंग टाइम भी प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments