Comments

6/recent/ticker-posts

Basti India Alliance News || इंडिया गठबंधन की जीत पर बोले नेता || राजनीतिक दल नहीं जनता ने लड़ा चुनाव

basti-india-alliance-news-leader-spoke-on-victory-india-alliance-people-not-political-parties-contested-elections
Basti India Alliance News || इंडिया गठबंधन की जीत पर बोले नेता || राजनीतिक दल नहीं जनता ने लड़ा चुनाव

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल की तीन में से दो सीट बस्ती व खलीलाबाद लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन को जीत मिली है। बस्ती से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी रिकॉर्ड एक लाख मतों से अधिक के अंतर से चुनाव जीते हैं, तो संतकबीरनगर जिले की खलीलाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद ने भी रिकॉर्ड 92,170 मतों से जीत दर्ज की है। अब इसे लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी खेमे में खुशी का माहौल है। इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है।

दलों ने नहीं जनता ने लड़ा चुनाव

समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव पूरी तरह से अलग था। शुरुआत से ही जनता बदलाव के मूड में दिखने लगी थी। सीधे तौर पर कहे तो इस बार का चुनाव राजनीतिक दलों ने नहीं बल्कि जनता ने लड़ा है। इस बात को सत्तारूढ़ दल के नेता नहीं समझ पाए। यह भी कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसका अर्थ यह है कि प्रदेश की जनता ने बुलडोजर संस्कृति, नफरत और एनपीएस सिरे से नकार दिया है।

शिक्षक समाज के प्रति जताया आभार

डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि राजनीति में कट्टर वाद के के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। क्योंकि, यह देश को सही रास्ते पर नहीं ले जा सकता। देश का विकास समाजवाद से ही संभव है। इसी से विकास के रास्ते खुलते हैं। सभी को एक साथ लेकर चलने के बारे में संबल मिलता है। उन्होंने शिक्षक समाज को भी आभार जताया और जीत को लेकर खुशी का इजहार किया।

Post a Comment

0 Comments