Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती के नए डीएम रवीश गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण किया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-basti-new-dm-ravish-gupta-took-charge
Basti News || बस्ती के नए डीएम रवीश गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण किया

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बस्ती में बुधवार देर शाम को पदभार ग्रहण कर लिया। वह यहां आने से पूर्व उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के विशेष सचिव पद पर लखनऊ में कार्यरत थे। सर्किट हाउस पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। पुलिस जवानों की ओर से जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।

कोषागार में किया कार्यभार ग्रहण

नवागत जिलाधिकारी कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने सभी प्रकार के रजिस्टर प्रस्तुत करते हुए आवश्यक जानकारी दी। अपनी प्राथमिकताओं के संबंध में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता पर लागू करना है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं का निस्तारण पर जोर दिया जाएगा। 

2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं रवीश गुप्ता

बस्ती जिले के नए जिलाधिकारी बनाए गए रवीश गुप्ता मूल रूप से पूर्वांचल के देवरिया जिले के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि आईएएस अफसर रवीश गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा उत्तराखंड के मसूरी में हुई है। रवीश गुप्ता ने 2008 में बीटेक और उसके बाद एमटेक की शिक्षा आईआईटी दिल्ली से हासिल करी है। आईएएस अधिकारी रवीश कुमार 2012 बैच के अफसर हैं। इसके पहले वह मेरठ में एसडीएम और बलरामपुर फैजाबाद में सीडीओ के पद पर तैनात रह चुके हैं। रवीश गुप्ता विशेष सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के पद की भी जिम्मेदारी एक साल तक संभाल चुके हैं। वहीं, बस्ती मंडल के जनपद संत कबीर नगर और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

यह अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, विनोद पांडेय, आशुतोष तिवारी, मनोज प्रकाश, पीडी राजेश झा, डीपीआरओ रतन कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, सूर्यलाल, बजरंग बली पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments