![]() |
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || डिप्टी एसपी विनय चौहान सीओ सिटी के पद से हटाए गए |
Basti News || पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने शनिवार को डिप्टी एसपी विनय चौहान, क्षेत्राधिकारी सदर यानी सीओ सिटी के पद से हटा दिया है। उन्हें क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त कर दिया गया है।
सीओ रुधौली को सीओ सिटी का अतिरिक्त प्रभार
सत्येन्द्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी रुधौली बस्ती को सर्किल सदर के थाना कोतवाली, पुरानी बस्ती, वाल्टरगंज, महिला थाना के अपराधिक एवं पूर्व में दिए गए कार्यों का पर्यवेक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही वह सर्किल सदर, रुधौली में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायी होंगे। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सौपे गये अन्य सभी, कार्यों को भी सम्पादित करेगें।
इस मामले में हटाए गए सीओ सिटी
बस्ती जिले में तैनात एक सीओ के आवास पर राजस्थान की महिला चिकित्सक से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। घटना 26 मई की बताई जा रही है। महिला चिकित्सक की ओर से राजस्थान में केस दर्ज कराया गया था। अब यह केस अब बस्ती ट्रांसफर कर दिया गया। जिसे अब बस्ती महिला थाना में दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आईजी आरके भारद्वाज ने पूरे मामले की जांच सिद्धार्थनगर जिले की एसपी प्राची को सौंप दिया है।
0 Comments