![]() |
Basti News || बस्ती की सड़कों की मरम्मत के लिए भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से लगाई गुहार |
Basti News || भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बस्ती शहर के स्टेशन रोड व मालवीय रोड सहित शहर के एक दर्जन सड़कों को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया।
मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा पिछले कई साल से शहर की रेलवे स्टेशन की सड़क व मालवीय रोड की सड़क पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है। जिससे कारण राहगीरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सड़कों पर कई स्कूल व अस्पताल भी हैं, जिससे यहां छोटे बच्चों व मरीज का आना-जाना निरंतर बना रहता है। बहुत बार यहां पर दुर्घटना भी हो चुकी है और निरन्तर होती रहती है।
यही हाल स्टेशन रोड का भी है। स्टेशन रोड का होटल प्रकाश से स्टेशन तक का हिस्सा बेहद खराब हो चुका है। यह सड़क शहर के प्रमुख मार्गों को, रेलवे को व प्रमुख बाजारों को जोड़ती है। जिस कारण यह सड़क अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। जो भी वयक्ति जनपद के बाहर से का या जनपद का ट्रेन से बाहर से आता है, चाहे व्यवसाय की दृष्टि से या चिकित्सा की दृष्टि से वह इन सड़कों से होकर गुजरता है, उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। बीच में मुख्यमंत्री के आगमन पर कुछ दूर सड़क बनाई गई, लेकिन पूरी सड़क न बनने से वह निरर्थक साबित हो रहा है।
ऐसे में बस्ती शहर के आम जनमानस की ओर से भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से इन सब बातों को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया गया है। शहर वासियों की तरफ से मांग भी की गई है कि इन सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा शहर की लगभग एक दर्जन सड़कें, जो पूरी तरह टूट चुकी है उनको भी मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया जाए। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बताया कि शहर की प्रकाश व्यवस्था व शहर में सीवर लाइन के लिए भी मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा गया है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उनके पत्र को संज्ञान में लेकर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाए।
0 Comments