Comments

6/recent/ticker-posts

Up News || उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर || इस जिले में सीओ आवास पर राजस्थान की महिला चिकित्सक से हुई अभद्रता

up-news-big-news-from-uttar-pradesh-Indecency-with-female-doctor-from-rajasthan-at-co-residence
Up News || उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर || इस जिले में सीओ आवास पर राजस्थान की महिला चिकित्सक से हुई अभद्रता

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में तैनात एक सीओ के आवास पर राजस्थान की महिला चिकित्सक से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। महिला चिकित्सक की ओर से राजस्थान में केस दर्ज कराया गया है। यह केस अब बस्ती ट्रांसफर कर दिया गया। जिसे अब बस्ती महिला थाना में दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आईजी आरके भारद्वाज ने पूरे मामले की जांच सिद्धार्थनगर जिले की एसपी प्राची को सौंप दिया है।

क्या है पूरा मामला

मामला 26 मई का बताया जा रहा है। यहां तैनात एक सीओ की मथुरा में तैनाती के दौरान एक महिला चिकित्सक से मित्रता हो गई। पारिवारिक कार्यक्रमों में भी आना-जाना हो गया। बीती 26 मई को महिला चिकित्सक बस्ती में सीओ के आवास पर पहुंच गई। यह देख सीओ की पत्नी, बेटी से उनकी नोकझोंक हो गई। चिकित्सक का आरोप है कि सीओ ने भी उससे दुर्व्यवहार किया। इसके बाद वह राजस्थान चली गईं और वहां सीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

सीओ के तबादले को डीजीपी को पत्र

मामला हाईप्रोफाइल हो चुका है और पूरा प्रकरण डीजीपी के भी संज्ञान में आ चुका है। इधर बस्ती रेंज के आईजी आरके भारद्वाज ने प्रकरण की जांच सिद्धार्थनगर की एसपी को सौंप दिया है। वहीं बस्ती के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने सीओ के तबादले के लिए डीजीपी को पत्र भेज दिया है। 

Post a Comment

0 Comments