Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

basti-news-big-news-from-basti-bike-riding-youth-dies-in-road-accident
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में गुरुवार को मुंबई से कमा कर लौटे युवक की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद से मृतक युवक के गांव में कोहराम मचा हुआ है। कलवारी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तबीयत खराब होने के चलते गांव आ गया था विकास

मृतक की शिनाख्त विकास कनौजिया पुत्र कल्लू  निवासी अब्दुल कलाम आजाद वार्ड नगर पंचायत गायघाट के रूप में हुई है। वह मुंबई में रहकर कमाता था। इधर कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी। जिसके चलते वह मुंबई से गुरुवार को अपने गांव चला आया था। शुक्रवार को वह किसी काम से बाइक लेकर घर से निकला था। इसी दौरान नगर पंचायत गायघाट राम जानकी मार्ग पर कठौआ पुल के पास वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टकराने के बाद और बाइक समेत गड्ढे में चला गया। तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। कलवारी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे घायल अवस्था में ले जाकर सीएससी कुदरहा ले गई। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments