![]() |
Basti News || किसान का पेड़ से लटकता मिला शव || खुदकुशी की आशंका |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के विशेनपुर गांव में एक शख्स का शव बाग में आम के पेड़ से लटकता मिला। वह खेती किसानी कर अपने परिवार का गुर्जर बसर करते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि बेटी की शादी को लेकर उन्होंने कुछ रुपये कर्ज लिए थे, जिसकी अदायगी को लेकर वह कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहे थे।
दोपहर में परिजनों ने पेड़ से लटकते देखा शव
कलवारी थाना क्षेत्र के विशेनपुर गांव निवासी झिनकान (42) का शव परिजनों ने रविवार दोपहर मेंपेड़ से लटकते देखा तो कोहराम मच गया। अस्पताल ले जाने की सोचकर उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी पत्नी इंद्रमति और बेटी सन्तोषी, बबिता, खुशी, चांदनी और बेटे रामू का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी का कहना है कि एक साल पहले बेटी की शादी के लिए कर्ज लिया था। जिसकी अदायगी को लेकर वह काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। रविवार सुबह कहीं से 3 सौ रुपया लाकर दिया और खेत की ओर चले गए। थोड़ी देर बाद उनका शव पेड़ से लटकता मिला।
सीओ ने भी किया घटनास्थल का मुआयना
क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय, एसओ कलवारी भानु प्रताप सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने झिनकान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments