![]() |
यूपी का मौसम || पश्चिमी व पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर IMD का बड़ा अपडेट || इस दिन से एक बार फिर मेहरबान होगा मानसून |
Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में इन दोनों उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। आसमान में बदल तो छा रहे हैं, लेकिन बारिश का कहीं नामोनिशान नहीं है। ऐसे में आपको लग रहा होगा कि मौसम विभाग की ओर से किए जा रहे पूर्वानुमान भी उम्मीद पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। लेकिन अब मानसून को लेकर आईएमडी की ओर से बड़ी अपडेट दी गई है। बताया जा रहा है कि अब मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर फिर सक्रिय होने की स्थिति में आ गया है। इसके आधार पर मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर वर्षा देखने को मिल सकती है।
उमस भरी गर्मी ने किया बेहाल
समूचे उत्तर भारत में इस समय भारी गर्मी पड़ रही है। सुबह होते ही आसमान में धूप खिल जा रही है। नतीजा यह हो रहा है कि सुबह के 8 बजते-बजते उमस इस कदर बढ़ जा रही है कि पसीना सूखने का नाम भी नहीं ले रहा है। कूलर और पंखे बेअसर साबित होने लगे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में चाहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग हों या फिर पूर्वांचल या बुंदेलखंड क्षेत्र के ही के लोग क्यों न हों, हर कोई केवल इस बात का इंतजार कर रहा है कि उत्तर प्रदेश से बारिश कब होगी? पूर्वांचल में बारिश कब होगी? पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? बुंदेलखंड में बारिश कब होगी? लेकिन इन सब सवालों के जवाब जो मौसम विभाग की ओर से आ रहे हैं। उनका असर अब आने वाले कुछ घंटों में देखने को मिल सकता है।
24 से 48 घंटों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे के बीच उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की से सामान्य वर्षा होने की स्थितियां बन रही है। हालांकि बारिश कैसी होगी यह अगले कुछ घंटे में मौसम और हवाओं के रुख पर निर्भर करेगा। यदि बारिश की स्थिति बनती है, तो मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बिजनौर, नजीबाबाद समेत कई इलाकों में हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है। वहीं, इसके बाद बादलों का रुख उत्तर प्रदेश की ओर भी सक्रिय हो सकता है। तब पूर्वांचल के बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर जैसे जिलों में बारिश होने की स्थितियां बनने लगेंगी।
बनने लगा है निम्न दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अगले कुछ घंटे में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मानसून के दोबारा एक्टिव होने की स्थिति में कई जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके लिए बताया जा रहा है कि निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण भारत से मध्य प्रदेश की ओर शिफ्ट होने लगा है। इसका असर आने वाले 24 से 48 घंटे में देखने को मिलेगा। यह निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश में जैसे ही बनेगा, वैसे ही तमाम इलाकों में बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं। अगर बारिश होती है, तो एक बार फिर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में मौसम सुहाना हो जाएगा। उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
0 Comments