![]() |
Agra Gwalior Greenfield Expressway || यूपी का तीसरा एक्सप्रेस वे || आगरा से ग्वालियर का डेढ़ घंटे में पूरा होगा सफर |
Agra Gwalior Greenfield Expressway News || उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेस वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह एक्सप्रेसवे आगरा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के नाम से जाना जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वहां भी जुड़ सकेंगे। आगरा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर काफी समय से प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अब बजट में इसका प्रावधान करने से उत्तर प्रदेश में तीसरे एक्सप्रेसवे के निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो गया है। इससे आगरा और ग्वालियर के बीच की दूरी 121 किलोमीटर से घटकर महज 88 किलोमीटर रह जाएगी।
4263 करोड़ रुपये आएगा खर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण को केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल गई है। आगरा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 4263 करोड़ रुपये का खर्च आने की उम्मीद है। यह भी बता दें कि एक तरफ जहां इससे आगरा और ग्वालियर के बीच की दूरी कम हो जाएगी। वहीं, सफर तय करने में भी कम समय लगेगा। यही इतना नहीं आगरा और ग्वालियर में हर दिन देसी और विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी सफर में बड़ी सुविधा मिल जाएगी। बता दें कि, ग्वालियर आगरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे सिक्स लेन का होगा और आगरा से ग्वालियर पहुंचने में तकरीबन डेढ़ घंटे का समय लगेगा।
पांच बड़े और चार छोटे पुल भी बनेंगे
आगरा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण आगरा ग्वालियर नेशनल हाईवे पर किया जाएगा। इस पर पांच बड़े पुल व चार छोटे पुल बनाए जाएंगे। वहीं, एक्सप्रेसवे पर 47 पुलिया का भी निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है की चंबल नदी पर सबसे बड़ा पुल बनेगा। वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा। बता दें कि, आगरा ग्वालियर नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 121 किलोमीटर है। जबकि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन जाने पर यह लंबाई 88 किलोमीटर रह जाएगी। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आगरा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे रोहता के इनर रिंग रोड से शुरू होगा। इसमें आगरा के कुल 14, धौलपुर राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुरैना की 30 गांव से होकर गुजरेगा। ग्वालियर से सुसेरा गांव में वर्तमान ग्वालियर हाईवे से आगरा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को जोड़ दिया जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने किया था ऐलान
बता दें कि वर्ष 2022 के सितंबर महीने में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की गई थी। उसी समय यह जानकारी दी गई थी कि यह एक्सप्रेस वे 88 किलोमीटर लंबा रहेगा। बताया गया कि 90% भूमि अधिग्रहण पर कार्यादेश जारी होगा। केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल जाने के बाद भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा। यह भी जानकारी सामने आई है कि 90 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा हो जाने के बाद कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली के कार्यालय में आने वाले 12 अगस्त को इसका टेंडर खुल सकता है।
0 Comments