![]() |
यूपी में बस व कार की टक्कर में छह की मौत || पढ़ें पूरी खबर |
Agra Lucknow Expressway accident || उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि किलोमीटर संख्या 129 पर कार और बस की टक्कर हो गई है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 45 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही इटावा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कार के दूसरी लेन में जाने से हुआ हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway Accident) पर हुए हादसे के बारे में अब तक जो जानकारी सामने आ रही है। उसमें कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और लखनऊ से आ रही बस से जा टकराई। स्लीपर बस भी कार के टकराने से अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्वेद विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। पुलिस के अनुसार या हादसा शनिवार रात 1 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
कार व बस के 3-3 यात्रियों की मौत
पुलिस के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में कार और बस में सवार तीन तीन यात्रियों की मौत हुई है। कार सवार यात्री जिनकी मृत्यु हुई है, उनकी पहचान प्रदुम्न (24) पुत्र अरविंद ग्राम ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू (25) पुत्र ब्रजेश प्रताप निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज व मोनू की मां चंदा (50) के रूप में हुई है। वहीं, बस में सवार ओम प्रकाश (50) पुत्र अशरफी निवासी भरसरीया खीरी जनपद लखीमपुर खीरी, राजू शाह निवासी जायस अमेठी की मृत्यु हुई है। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
0 Comments