![]() |
Basti News || भारत बंद को लेकर पूरे दिन अलर्ट रही बस्ती पुलिस || बाजारों में सामान्य रही स्थिति |
Basti News || बस्ती में बुधवार को भारत बंद को लेकर पुलिस महकमा पूरे दिन अलर्ट मोड में रहा। प्रमुख बाजारों व चौक चौराहों पर सुबह से ही फोर्स की मौजूदगी दिखने लगी थी। कुछ संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया, बाजारों में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। दरअसल, यह भारत बंद अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति में सब कैटेगरी से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुलाया गया था।
सपा, बसपा के अन्य दलों ने किया समर्थन
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी की ओर से भारत बंद का समर्थन किया गया है। बस्ती में बारिश के बीच विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर से जुलूस निकाल कर नारेबाजी की गई। हालांकि, भारत बंद के बावजूद पूरे दिन स्थिति सामान्य रही।
बाजारों में खुली रही दुकानें
बुधवार को सुबह से रोज की तरह स्थिति रही। सड़कों पर ऑटो, ई रिक्शा आदि हर दिन की तरह चलते रहे। बस्ती में गांधी नगर, पुरानी बस्ती से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ओड़वारा, मुंडेरवा, वाल्टरगंज, हर्रैया, छावनी, लालगंज, कुदरहा, कलवारी, दुबौलिया आदि बाजारों में सबकुछ अन्य दिनों जैसा ही माहौल रहा। हालांकि, छिटपुट दुकानें बंद भी रहीं। भारत बंद के लिए बसपा व अन्य संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन भी किया। उनकी ओर से सुबह से बाजार नहीं खोलने की अपील की गई थी। इन सब के बीच पुलिस पूरे दिन अलर्ट मोड में रही।
0 Comments