Comments

6/recent/ticker-posts

Up Rain Alert || यूपी का मौसम || यूपी के 25 जिलों में बारिश की संभावना || पूर्वांचल में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
up-rain-alert-up-weather-chance-rain-25-districts-up-weather-became-pleasant-due-to-rain-purvanchal
Up Rain Alert || यूपी का मौसम || यूपी के 25 जिलों में बारिश की संभावना || पूर्वांचल में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में मानसून इन दिनों पूरी तरह से सक्रिय है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार को पूर्वांचल के कई जिलों में सुबह के समय ठीक-ठाक बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। वहीं, धान के खेतों में भी पानी लबालब भर गया। हालांकि बुधवार को हुई बारिश से शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, मौसम विभाग की ओर से आशंका जताई गई है कि अगले दो से तीन दिनों तक बारिश की उम्मीद रहेगी। उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के बीच बारिश की संभावना जताई गई है।

यूपी के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग की ओर से 22 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक मऊ, वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, अमेठी, मिर्जापुर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, पीलीभीत, अयोध्या, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गौतम बुद्ध नगर, बस्ती, सीतापुर, अयोध्या और लखनऊ में बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि इसका असर बुधवार से ही देखने को मिलने लगा है। बुधवार बस्ती व बस्ती मंडल के जिलों में सुबह के समय अच्छी बारिश हुई है। जिससे मौसम सुहाना हो गया।

धान की फसल के लिए अच्छी है बारिश

आईएमडी की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। यह स्थिति धान की फसल के लिए बेहतर मानी जा रही है। दरअसल निचले क्षेत्रों में तो पानी जमा हो जा रहा है, लेकिन ऊपरी इलाकों में अभी पानी का ठहराव कम हो रहा है। लेकिन अब लगातार बारिश होने से ऊंचे इलाकों में भी जलभराव की स्थिति ठीक-ठाक स्थिति में आने लगी है। ऐसे में किसानों का मानना है की बारिश की स्थिति ऐसी ही रही, तो इस बार धान की फसल का उत्पादन बेहतर हो सकता है। हालांकि जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानसून बेहद कमजोर पड़ गया था। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, जो किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments