![]() |
रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी || गोरखपुर से मुंबई तक इस दिन से चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन || जानिए शेड्यूल |
Gorakhpur Bandra Terminus Festival Special Train || त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है। रेलवे में यात्रियों की संख्या भी इस दौरान बढ़ेगी। इसे देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं। इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोरखपुर से मुंबई के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाने का निर्णय लिया गया है। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 6 और 7 सितंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए चलाई जाएगी। बता दें कि, गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तथा 7 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक कुल 13 फेरों में चलेगी। इससे त्यौहार के समय गोरखपुर से मुंबई या मुंबई से गोरखपुर तक की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से बताया गया है कि इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में कुल 22 साधारण जनरल स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
त्यौहारी सीजन में बढ़ जाती है ट्रेनों में भीड़
त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे समय में कंफर्म सीट मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसे देखते हुए रेलवे रेल यात्रियों के लिए समय-समय पर इंतजाम करता रहता है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 6 और 7 सितंबर को गोरखपुर से मुंबई के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों की बड़ी सुविधा मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में एलएसएलआरडी का एक और जनरेटर सह लगेज यह सहित कुल 22 साधारण स्लीपर कोच होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि इस ट्रेन को छह और 7 सितंबर को गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया जाएगा। यह यह ट्रेन 6 से 29 सितंबर और 7 से 30 सितंबर के बीच 13 फेरों में गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी।
यह होगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गोरखपुर और मुंबई के बीच चलने वाली गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का नंबर 05053 है। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे चलेगी। खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी से कोटा के रास्ते रतलाम, बड़ोदरा, वापी के रास्ते दूसरे दिन शाम को 6 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, 7 सितंबर को यह ट्रेन 05054 नाम से बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 9:15 पर बांदा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलेगी। तब यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद के रास्ते तीसरे दिन शाम करीब 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
0 Comments