![]() |
Basti News || बस्ती जिले के इस उपकेंद्र के जेई निलंबित || जानें क्या है पूरा मामला |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले के 33/11 केवी उपकेंद्र बभनान के जेई रामायण प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के एमडी के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बस्ती ने मनोज सोनकर ने यह कार्रवाई की है। बताया गया है कि निलंबन के दौरान वह अधीक्षण अभियंता बस्ती के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। निलंबन के आदेश के अनुपालन के लिए अधिशासी अभियंता हर्रैया को पत्र जारी कर दिया गया है।
एमडी की समीक्षा में मिली थी खामी
बता दें कि, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्युत वितरण मंडल बस्ती की समीक्षा की थी। इस दौरान सभी खंडों, उपखंड व उपकेंद्र स्तर की राजस्व सूची से लेकर नेवर पेड कस्टमर, मासिक टर्नअप, झटपट पोर्टल की प्रगति व मीटरिंग आदि की एमडी ने बारीकी से समीक्षा की थी। इस समीक्षा के दौरान विद्युत वितरण हर्रैया के अंतर्गत आने वाले अवर अभियंता बभनान की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके चलते एमडी के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
0 Comments