Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बहराइच से पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों को लेकर आ रही रोडवेज की बस से पीछे से टकराई डीसीएम

basti-news-collided-behind-with-roadways-bus-carrying-police-recruitment-candidates-from-bahraich
Basti News || बहराइच से पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों को लेकर आ रही रोडवेज की बस से पीछे से टकराई डीसीएम

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बहराइच जिले से पुलिस भर्ती के परीक्षार्थियों को लेकर आ रही रोडवेज की बस नगर थाना क्षेत्र के रिठिया के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा रोडवेज की बस में डीसीएम के पीछे से टकराने से हुआ। हादसे में बस में सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया है।

बस्ती व संतकबीरनगर के हैं घायल

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा शुक्रवार की रात हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। बस्ती अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर हुए हादसे में घायल लोग बस्ती व संत कबीर नगर जिले के रहने वाले हैं। सूचना पर फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा। इसके बाद क्रेन बुलाकर उसकी मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे हटवाया। इसके बाद यातायात को सामान्य कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बस बहराइच जिले से पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों को लेकर आ रही थी। बस्ती में रिठिया के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments