Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || हरतालिका तीज पर वामा सारथी के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता || जानें कौन-कौन रहा विजयी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-competition-organized-under-aegis-vama-sarathi-hartalika-teej
Basti News || हरतालिका तीज पर वामा सारथी के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता || जानें कौन-कौन रहा विजयी

Basti News || हरितालिका तीज पर्व के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) के तत्वावधान में वामा सारथी के सदस्यों व पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा हरितालिका तीज कार्यक्रम का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

हरितालिका तीज पर्व के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) के तत्वावधान में वामा सारथी के सदस्यों व पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती सभागार कक्ष में रविवार को अध्यक्षा वामा सारथी बस्ती रितु चौधरी पत्नी पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के मार्गदर्शन में हरितालिका तीज कार्यक्रम का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हरितालिका तीज कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बस्ती, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ पुलिस परिवार के सदस्य मौजद रहें। 

यह रहे प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी

  • थाली प्रतियोगिता: प्रथम अरूण, द्वितीय आयुषि तृतीय अंकिता
  • आरती प्रतियोगिता: प्रथम-परी, द्वितीय-अंजलि, तृतीय-आकांश
  • मेंहदी प्रतियोगिता: प्रथम विजेता-सुप्रिया, द्वितीय विजेता- आकांक्षा, तृतीय -तनु
  • म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता: प्रथम विजेता- मधु सिंह, द्वितीय विजेता-शालू
  • चूड़ी प्रतियोगिता: प्रथम विजेता- किरण, द्वितीय विजेता- कंचन
  • कप-प्लेट प्रतियोगिता: प्रथम-शीला, द्वितीय-नीलम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments