Comments

6/recent/ticker-posts

सावधान! बस्ती जिले में इस नदी में दिखा मगरमच्छ || नदी किनारे बसे गांवों में दहशत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
attention-crocodile-seen-river-basti-district-panic-villages-situated-river-banks
सावधान! बस्ती जिले में इस नदी में दिखा मगरमच्छ || नदी किनारे बसे गांवों में दहशत

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के कुआनो-मनवर नदी के संगम क्षेत्र में मगरमच्छ देखा गया है। कुआनो नदी में मगरमच्छ देखे जाने की खबर जंगल में आज की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग नदी के किनारे जमा हो गए। लोगों ने पानी में तैरते मगरमच्छ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अपनी बस्ती पोर्टल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कुआनो और मनवर नदी संगम क्षेत्र में मगरमच्छ देखे जाने की खबर से नदी के आसपास बसे गांवों में दहशत का माहौल है।

मगरमच्छ देखने दौड़ पड़े लोग

बस्ती के कुआनो नदी व मनवर नदी के संगम क्षेत्र में मगरमच्छ देखे जाने की खबर जैसे ही चर्चा में आई। लोग मगरमच्छ को देखने के लिए दौड़ पड़े। बच्चे भी नदी के किनारे चिल्लाते हुए दौड़ने लगे। इधर कुछ लोगों ने पुल पर खड़े होकर मगरमच्छ का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि नदी के आसपास अमानाबाद, खखरा, जगन्नाथपुर, लालगंज भक्तुपुर समेत कई गांव संगम क्षेत्र के किनारे बसे हुए हैं। इन गांवों के तमाम लोगों का रोजाना नदी के आसपास आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इन गांवों के लोग परेशान हैं।

शोर मचाने पर गहरे पानी में चला गया मगरमच्छ

बताया जा रहा है कि जिस समय लोग मगरमच्छ का वीडियो बना रहे थे। उस समय बच्चे शोर भी मचा रहे थे। शोर सुनकर मगरमच्छ गहरे पानी में चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर ऊपर आ गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मगरमच्छ की लंबाई करीब 7 फिट हो सकती है। वह नदी में इधर-उधर तैर रहा है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही मुखलिसपुर में मगरमच्छ देखे जाने की खबर मिली थी। इसके बाद लोग अपने मवेशियों को नदी में ले जाने से कतराने लगे थे। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments