![]() |
Basti News || पुलिस टीम पर हमला || एसओ समेत कई सिपाही घायल || सिपाही पर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम के सिपाही पर बोलेरो चढ़ाने का भी प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
गांव में तैनात है पुलिस बल
मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के बंजरिया सूबी ग्राम पंचायत के लोनिहटा गांव का बताया जा रहा है। इस गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई थी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर चलने लगे। इधर किसी ने घटना की जानकारी दुबौलिया पुलिस को दे दी। दुबौलिया थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि एसओ चंद्रकांत पांडेय दोनों पक्षों से बातचीत कर ही रहे थे कि तभी कुछ लोगों ने छत से ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिसमें थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय के दाहिने हाथ में चोट आई है। इसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह स्थिति को संभाला।
सिपाही पर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास
खबर है कि पहले विवाद की जानकारी डायल 112 को दी गई थी। जब डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तब एक पक्ष की ओर डायल 112 के सिपाही पर बोलेरो चढ़ाने का भी प्रयास किया गया। इस मामले में दुबौलिया पुलिस ने आधा दर्जन को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष की ओर से बताया गया है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। गांव में फोर्स अभी मौजूद है। मामले में 22 नामजद समेत 62 के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 Comments