Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती में इस दिन लग रहा रोजगार मेला || 400 पदों पर बेरोजगार युवाओं की होगी भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-employment-fair-being-organized-basti-unemployed-youth-recruited-400-posts
Basti News || बस्ती में इस दिन लग रहा रोजगार मेला || 400 पदों पर बेरोजगार युवाओं की होगी भर्ती

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बस्ती जिले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व राजकीय आईटीआई बस्ती की ओर से 24 अगस्त को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला राजकीय आईटीआई परिसर में 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश और प्रदेश से बाहर की कंपनियां योग्य युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी।

400 पदों पर होनी है भर्ती

जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में आ रही कंपनियां करीब 400 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी। जो कंपनियां राजकीय आईटीआई परिसर में युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेंगी। उसमें गुरुग्राम नोएडा से इंटरफेस माइक्रो सिस्टम, मुंजाल शोवा, जिनोंन ऑप्टेक, एसबी पैकेजिंग, डोनॉल्डसन फिल्ट्रेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, माइक्रो टर्नर एवं अहमदाबाद गुजरात से मिंडा कोसी अल्युमिनियम लिमिटेड, पेटीएम सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जय भारत मारुति प्राइवेट लिमिटेड तथा डिजायर एडु टेक एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के प्रतिनिधि यहां करीब 400 युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेंगे।

यह होनी चाहिए योग्यता

जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि 24 अगस्त 2024 को राजकीय आईटीआई परिसर में लगने वाले रोजगार मेले में 18 से 36 वर्ष आयु तक के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल+इंटर+आईटीआई में ऑल ट्रेड और डिप्लोमा इन मैकेनिकल, सिविल इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर ट्रेंड्स में पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता एवं तकनीकी योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व फोटो आदि के साथ आना होगा। उन्होंने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवारों का चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments