![]() |
Basti News || बस्ती में 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार || जानें क्या है पूरा मामला |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में चकबंदी विभाग में कार्यरत एक कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसे कचहरी क्षेत्र के एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। यहीं पर वह शिकायतकर्ता से रिश्वत ले रहा था। कानूनगो ने जैसे ही नोटों की गड्डी अपने हाथ में ली, उसी समय एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया और गाड़ी में बैठकर कोतवाली ले आई। यहां उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।
जमीन की पैमाइश के लिए मांगी थी रिश्वत
मामले के शिकायतकर्ता कलवारी थाना क्षेत्र के बैजलपुर निवासी रामजियावन शर्मा हैं। उन्हीं की ओर से जमीन की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। बताया कि उन्होंने जमीन की पैमाइश के लिए सदर तहसीलदार को एप्लीकेशन दिया था। तहसीलदार की ओर से पैमाइश के लिए कानूनगो राकेश सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद कानूनगो ने रामजियावन से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इस बीच राम जियावन पैमाइश के लिए ऑफिस का चक्कर लगाते रहे। जब भी राम जियावन कानूनगो से पूछते कि कब पैमाइश होगी तो कानूनगो की ओर से कहा जाता है कि जब तक 10 हजार रुपये नहीं दे देगा, तब तक उसकी जमीन की पैमाइश नहीं होगी।
पीड़ित ने एंटी करप्शन से कर दी शिकायत
इस पर पीड़ित राम जियावन ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत कर दी। एंटी करप्शन टीम ने पूरे मामले का अध्ययन करने के बाद मंगलवार को राम जियावन को रुपये लेकर कानूनगो के पास जाने के लिए कहा। कचहरी क्षेत्र का एक चाय की दुकान पर मंगलवार को कानूनगो ने जैसे ही रिश्वत के रुपये हाथ में लिए आसपास सादी वर्दी में मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया और गाड़ी में बैठकर कोतवाली ले आई। यहां उससे पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से कचहरी में काफी देर तक हड़कम्प की स्थिति रही।
0 Comments