Comments

6/recent/ticker-posts

यूपी में बदला मौसम || सुबह की रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना || दिन में झमाझम बारिश के आसार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
weather-changed-up-weather-became-pleasant-due-to-morning-drizzle-chances-heavy-rain-during-day
यूपी में बदला मौसम || सुबह की रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना || दिन में झमाझम बारिश के आसार

Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को मौसम अचानक बदल गया। रात से ही बादलों की आवाजाही जारी थी। गरज चमक के साथ आसमान में बादल छाए हुए थे। वहीं, मंगलवार की सुबह होते-होते आसमान में चारों तरफ घने बादल छा गए। मंगलवार भोर में करीब 5:30 रिमझिम फुहारों का दौर शुरू हो गया। इससे मौसम सुहाना हो गया और उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बस्ती जिले की। यहां मंगलवार भोर का मौसम कुछ ऐसा ही रहा। वहीं, भारतीय मौसम विभाग की ओर से यह संभावना जताई गई है कि दिन में अच्छी बारिश हो सकती है।

अगले दो-तीन दिन बारिश का अनुमान

मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में बारिश का पूरा अनुमान जारी किया गया है। इनमें पूर्वांचल के भी कई जिले शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून दोबारा से सक्रिय हो चुका है। और अब वह बरसने की स्थिति में आ गए हैं। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार से लेकर बृहस्पतिवार तक उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। हालांकि कुछ जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसका असर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में देखने को मिला। वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है। फिलहाल बारिश से लोगों ने एक बार फिर गर्मी से राहत महसूस की है।

किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक

उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जाने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है। वहीं, मंगलवार भोर से आसमान में घने बादल छाए देखकर भी किसान खुश हो गए। हालांकि अभी बारिश इतनी तेज नहीं हो रही है कि खेतों में पानी भर जाए। लेकिन मौसम विभाग की ओर से यह उम्मीद जताई गई है कि अगले एक-दो दिन में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। यह किसानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल धान की रोपाई पूरी होने के बाद किसानों को मानसून की बारिश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ गया। ऐसे में तमाम किसानों ने निजी संसाधनों से खेतों में पानी तो भर दिया। लेकिन अब एक बार फिर आसमान की ओर टकटकी लगाए मानसून के दोबारा बरसने का इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments