Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || बेसमेंट में चल रही चार लाइब्रेरी को बस्ती विकास प्राधिकरण ने किया सील

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-basti-development-authority-sealed-four-libraries-running-basement
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || बेसमेंट में चल रही चार लाइब्रेरी को बस्ती विकास प्राधिकरण ने किया सील

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में बेसमेंट में चल रही चार लाइब्रेरी को बस्ती विकास प्राधिकरण ने सोमवार को सील कर दिया। बस्ती विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने वाले भवन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि गत दिनों दिल्ली में बेसमेंट में संचालित एक कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो जाने के बाद से देश भर में बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में बस्ती में बस्ती विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार को कार्रवाई की गई है।

बस्ती में ये लाइब्रेरी की गईं सील

बस्ती विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार को बस्ती शहर में बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में ब्लॉक रोड बड़ेवन स्थित गीता लाइब्रेरी, पचपेड़िया रोड स्थित रेड लाइब्रेरी व स्वाध्याय लाइब्रेरी व पिकौरा शिवगुलाम स्थित गर्ग लाइब्रेरी को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है की बस्ती विकास प्राधिकरण की ओर से 100 से अधिक ऐसे भवन को चिन्हित किया गया है, जिनके बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधि संचालित हो रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही बस्ती विकास प्राधिकरण की ओर से यहां भी कार्रवाई की जा सकती है।

एक्ट में बेसमेंट का उपयोग है सीमित

बस्ती विकास प्राधिकरण के एक्ट के अनुसार बेसमेंट का उपयोग पार्किंग या भंडारण के लिए ही किया जा सकता है। बस्ती विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार के अनुसार बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती हैं। बीडीए के सचिव व एडीएम प्रतिपाल चौहान ने बताया कि जांच में बेसमेंट में लाइब्रेरी संचालित होना पाया गया है। इसलिए इन सभी के विरुद्ध की कार्रवाई की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments