Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती में चली एसपी की तबादला एक्सप्रेस || कई थानेदार बदले

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-sp-transfer-express-runs-basti-many-police-officers-changed
Basti News || बस्ती में चली एसपी की तबादला एक्सप्रेस || कई थानेदार बदले

Basti News || पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने शनिवार को निरीक्षक से लेकर उप निरीक्षक तक के तबादले कर दिए। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी की ओर से सभी को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल अपना नया पदभार ग्रहण कर गोपनीय कार्यालय में अनुपालन आख्या लौटती डाक से भेजना सुनिश्चित करें।

जानें किसको क्या मिली नई जिम्मेदारी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार निरीक्षक डॉक्टर शालिनी सिंह को प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वायड से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बनाया गया है। वहीं, निरीक्षक अनिल कुमार दुबे को प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना छावनी बनाया गया है। निरीक्षक मोती चंद्र को प्रभारी ऑपरेशन दृष्टि-त्रिनेत्र सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना दुबौलिया बनाया गया है। महिला उप निरीक्षक संजू यादव को एएचटीयू से थानाध्यक्ष पैकोलिया  बनाया गया है। बताया गया है कि प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक यामीन अहमद के प्रशिक्षण अधीन अवधि में दिनांक 30 अगस्त 2024 तक वह सहयोगार्थ तैनात रहेंगी। उसके बाद बतौर थाना प्रभारी उनकी तैनाती मानी जाएगी। उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी सिकंदरपुर थाना परशुरामपुर से थाना अध्यक्ष नगर बनाया गया है। उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद को एसएसआई थाना वाल्टरगंज से थानाध्यक्ष मुंडेरवा बनाया गया है। निरीक्षक जयवर्धन सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना नगर से प्रभारी चुनाव सेल भेजा गया है। उपनिरीक्षक अभिमन्यु सिंह को थानाध्यक्ष मुंडेरवा से अपराध शाखा, निरीक्षक राजेश तिवारी को प्रभारी निरीक्षक थाना छावनी से अपराध शाखा व उप निरीक्षक रामफल चौरसिया को थानाध्यक्ष पैकोलिया से अपराध शाखा भेजा गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments