![]() |
Bihar News || बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा || बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ || 7 श्रद्धालुओं की मौत |
Bihar News || बिहार के जहानाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहानाबाद जिले के मखदूमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई। घटना रविवार देर रात एक बजे की है। हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है उनके पहचान की कोशिश जारी है।
सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं : एसडीओ
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार का कहना है कि घटना दुःखद है। मंदिर में सभी व्यवस्था दुरुस्त थी। स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। वहीं, एसएचओ डीके विश्वकर्मा का कहना है कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। परिवार के सदस्यों से मिलकर जानकारी की जा रही है। मृतकों की पहचान की कोशिश जारी है। पहचान होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
0 Comments