![]() |
Basti News || यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 || बस्ती में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षा || दोनों पालियों में 2144 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित |
Basti News || उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा बस्ती जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। बस्ती शहर क्षेत्र के 12 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। पहले दिन की परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 2144 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी पूरे दिन परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे।
बस्ती में इन केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 केंद्रों पर किया गया। इसमें एपीएन डिग्री कॉलेज बस्ती, शिवहर्ष उपाध्याय किसान पीजी कॉलेज बस्ती, किसान इंटर कॉलेज बस्ती, बेगम खैर इंटर कॉलेज बस्ती, खैर इंटर कॉलेज बस्ती, एएसएच एंड जीआरएस सक्सेरिया इंटर कॉलेज बस्ती, श्रीमती आर्य कन्या इंटर कॉलेज बस्ती, महिला महाविद्यालय बस्ती, राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती, श्रीमती कृष्णा कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज बस्ती व श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज बस्ती में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें...
पहली पाली में 1109 व दूसरी पाली में 1035 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहली पाली में कुल 4176 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3076 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1109 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 4176 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3141 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1035 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
0 Comments