![]() |
Basti News || बस्ती में एएसपी ने किया रेलवे ट्रैक का निरीक्षण || रेल लाइन के आसपास रहने वालों को किया जागरूक |
Basti News || उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों से आए दिन खबरें आ रही है कि रेलवे लाइन पर कोई ठोस सामग्री रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में बस्ती में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह शुक्रवार देर रात मुंडेरवा थाना पहुंचे। यहां से वह मुंडेरवा रेलवे स्टेशन से होते हुए रेलवे ट्रैक का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया और जागरूक रहने को कहा। यह भी कहा कि अगर ट्रेन की पटरी के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि देखी जाती है, तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें।
एएसपी ने रेलवे ट्रैक पर किया गश्त
अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह द्वारा रेल दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए मुंडेरवा क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर गश्त किया गया। बता दें कि आये दिन भारत की रीढ की हड्डी कही जाने वाली भारतीय रेल को डीरेल करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के नेतृत्व में सीओ सिटी, थाना प्रभारी और जवानों ने रेलवे ट्रैक पर गश्त किया। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये आसपास के लोगों को बुलाकर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने सम्बन्धित बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया।
रेल लाइन की सुरक्षा भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
एएसपी ने स्थानीय लोगों को बताया कि रेल लाइन सुरक्षा व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। जनता से निरन्तर संवाद बनाये रखने के लिए मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया गया। यह कदम आए दिन रेलवे लाइन पर पत्थर व अन्य कठोर सामान रखने को लेकर उठाया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N
0 Comments