Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || सरयू की कटान का अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड-प्रथम ने किया निरीक्षण || जानें क्या कहा उन्होंने

basti-news-executive-engineer-flood-works-division-I-inspected-cutting-saryu
Basti News || सरयू की कटान का अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड-प्रथम ने किया निरीक्षण || जानें क्या कहा उन्होंने

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर तहसील के अन्तर्गत घाघरा नदी के बांये तट पर निर्मित कलवारी-रामपुर तटबन्ध एवं नदी के मध्य स्थित ग्राम मईपुर एवं मदरहवा में हो रही कटान का अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड-प्रथम, बस्ती की ओर से स्थलीय निरीक्षण किया गया।

गांवों को बचाने के लिए किए जाएं हरसम्भव प्रयास

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कटान की रोकथाम हेतु परक्यूपाइन, बम्बूकेट, गेबियन रोप एवं ब्रिकरोड़ा इत्यादि से बाढ़ बचाव कार्य कराकर उक्त ग्रामों को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता एवं जूनियर इंजीनियर को निर्देशित किया गया कि कार्य को तकनीकी रूप से आवश्यकतानुसार निरंतर कराते हुए ग्रामों को बचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाए।

बस्ती के मईपुर व मदरहवा में हो रही कटान

बता दें कि घाघरा (सरयू) नदी के बांये तट पर निर्मित कलवारी-रामपुर तटबन्ध एवं नदी के मध्य स्थित ग्राम मईपुर एवं मदरहवा में पिछले कई दिनों से कटान हो रही है। जिसका अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड-प्रथम, बस्ती की ओर से स्थलीय निरीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कटान की रोकथाम के लिए परक्यूपाइन, बम्बूकेट, गेबियन रोप एवं ब्रिकरोड़ा इत्यादि से बाढ़ बचाव कार्य कराकर उक्त ग्रामों को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मौजूद सहायक अभियन्ता एवं जूनियर इंजीनियर को निर्देशित किया गया कि कार्य को तकनीकी रूप से आवश्यकतानुसार निरंतर कराते हुए ग्रामों को बचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments