Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती समेत पूर्वांचल में 4 से 5 दिन बारिश के आसार || मौसम सुहाना कर विदाई ले लेगा मानसून || जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

chances-rain-for-4-5-days-purvanchal-including-basti-monsoon-will-bid-farewell-after-making-weather-pleasant-how-weather-today
बस्ती समेत पूर्वांचल में 4 से 5 दिन बारिश के आसार || मौसम सुहाना कर विदाई ले लेगा मानसून || जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Up Rain Alert || Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत से मानसून विदा लेने की तैयारी में है। लेकिन जाते-जाते मानसून अपना असर दिखा जाएगा। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जिलों में बुधवार से लेकर 4 से 5 दिनों तक बूंदाबादी और भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। हालांकि मौसम के बारे में सटीक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। यह केवल पूर्वानुमान भर है। लेकिन, मंगलवार को गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और आजमगढ़ आदि जिलों में हुई बारिश से एक बात तो साफ हो गई है कि पूर्वांचल में अगले 4 से 5 दिनों तक मानसून बरसने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इस आखिरी दौर में मौसम सुहाना करने के बाद मानसून उत्तर प्रदेश से विदाई ले लेगा।

उमस भरी गर्मी से मिल जाएगी राहत

मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार मानसून थोड़ा विलंब से आया, तो यह करीब 10 दिन की देरी से विदा भी ले रहा है। ऐसे में माना यह जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, इधर कई दिनों से बारिश न होने और चटख धूप खिलने से उमस ने एक बार फिर लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया था। ऐसे में मानसून के आखिरी दौर की बारिश मौसम सुहाना करके जाएगी। इसी वजह से माना जा रहा है कि मानसून की लेट लतीफी वाली बारिश की वजह से तापमान में गिरावट होने की संभावना बढ़ेगी और ठंड के भी जल्द दस्तक देने के आसार बनने लगेंगे।

बस्ती में 28 व 29 को बारिश के आसार

मौसम के बारे में अपडेट जानकारी देने वाली एक वेबसाइट की ओर से यह संभावना जताई गई थी कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बूंदाबादी हो सकती है। हालांकि दोपहर के वक्त और देर शाम आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ी, लेकिन शहरी इलाके में बूंदाबांदी देखने को नहीं मिली। लेकिन, अब यह संभावना जताई जा रही है कि बुधवार से मौसम करवट ले सकता है। 27 सितंबर को बस्ती जिले में हल्की से सामान्य वर्षा होने के आसार बन रहे हैं। वहीं, 28 व 29 सितंबर को सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, बस्ती जिले में अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी बारिश होने की संभावना है। लेकिन तब तक मानसून का क्या रुख होगा यह आने वाले समय पर निर्भर करेगा।

किसान भी कर रहे हैं बारिश का इंतजार

उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर थम सा गया है। धान के खेतों में पानी सूखने लगा है। हालांकि किसानों का मानना है कि अभी धान के खेत में एक बार अगर ठीक-ठाक से पानी भर जाए, तो यह पैदावार के लिए बेहतर माना जा सकता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में किसान भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि देखना यह होगा कि अगले एक सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश में मानसून किस तरफ करवट लेगा। वह इसलिए की मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है और उसकी विदाई का भी वक्त आ गया है। ऐसे में बारिश होने या न होने की संभावना पर अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments