![]() |
मानसून को लग रहा है रिवर्स गियर || बस्ती में आज से बारिश में भीगने को हो जाइए तैयार || यूपी के 26 जिलों में बारिश की संभावना |
Up Rain Alert || Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बृहस्पतिवार से मानसून करवट लेने लगेगा। मौसम केंद्र के अनुसार माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बृहस्पतिवार से लेकर अगले सप्ताह सोमवार तक रुक रुक कर बारिश की संभावना बनी रहेगी। ऐसी स्थिति में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान बारिश से भीगने के लिए तैयार हो जाइए। यह किसानों से लेकर आम लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है। क्योंकि एक तो किसान धान की फसल की सिंचाई का इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं कई दिनों से हो रही कड़ी धूप से उमस भरी गर्मी ने सभी को बेहाल कर रखा है।
लौटते मानसून को लग रहा है रिवर्स गियर
उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत से मानसून अब विदा लेने की तैयारी में है। लेकिन मौसम विज्ञानियों के अनुसार जाते-जाते मानसून एक बार फिर झमाझम बारिश करने की तैयारी में लग गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अपने आखिरी चरण में चल रहे मानसून को अगले कुछ घंटों के दौरान रिवर्स गियर लग सकता है। मौसम को लेकर जो हालात बन रहे हैं, उससे इसकी संभावना बढ़ गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
यूपी के इन 26 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश की 26 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान आसमान में बिजली भी कड़क सकती है। जिन जिलों में बारिश होने को बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है। उसमें बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, बांदा, कुशीनगर, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और बलिया समेत आसपास के जिले शामिल हैं।
मौसम हो जाएगा सुहाना, गर्मी से मिलेगी राहत
अगर अगले एक-दो दिन में मानसून बारिश कर देता है, तो इससे तापमान में गिरावट होने के साथ मौसम खुशनुमा हो जाएगा। उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिल जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बारिश का दौर थम जाने की वजह से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इससे दिन में जहां धूप में लोगों को तपिश का अहसास हो रहा है। वहीं, रात में उमस भरी गर्मी से लोग चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में अगले एक-दो दिन में होने वाली बारिश से तापमान में गिरावट होगी और अगले कई दिनों के लिए मौसम खुशनुमा हो जाएगा। माना जा रहा है कि इसी के साथ ठंड की दस्तक भी हो सकती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N
बारिश की आशंका से खिले किसानों के चेहरे
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 से 5 दिनों के भीतर बारिश होने की संभावना से सबसे ज्यादा खुशी किसानों में है। दरअसल इधर कई दिनों से तेज धूप होने की वजह से धान की खेतों में पानी सूखने लगा है। तमाम जगहों पर किसान निजी संसाधनों से खेतों में पानी भरने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अगर बारिश हो जाती है तो किसानों को खेतों में पानी भरने से राहत मिल जाएगी। इससे उन्हें आर्थिक बचत भी होगी। ऐसे में किसान भी आसमान की ओर तकटकी लगाए देख रहे हैं कि बस्ती में बारिश कब होगी? पूर्वांचल में बारिश कब होगी? उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? फिलहाल अगले कुछ घंटे में मौसम का रुख देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी में किसानों की यह उम्मीद किस हद तक पूरी होती है।
0 Comments