Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीद जवानों को किया नमन || सुनाई वीर जवानों अमर गाथा

basti-news-salute-immortal-martyred-soldiers-police-memorial-day-narrated-immortal-story-brave-soldiers
Basti News || पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीद जवानों को किया नमन || सुनाई वीर जवानों अमर गाथा

Basti News || पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पुलिस लाइन में अमर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुष्प चक्र अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि हर साल 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। सोमवार को इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह व सभी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचे। यहां पर अपने कर्तव्य पथ पर अपने जीवन की आहुति देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वीरगति को प्राप्त शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भेंट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस

वाकया है 21 अक्टूबर 1959 का। लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन अधिकारियों को भारत-तिब्बत सीमा पर चीनी सैनिकों ने हिरासत में ले लिया। अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई, तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

21 अक्टूबर को मनाया जाता है नेशनल पुलिस डे

जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक हुई। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस डे मनाया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments