Comments

6/recent/ticker-posts

Khalilabad Bahraich Railway line || यात्रीगण कृपया ध्यान दें || जानें कब से दौड़ने लगेगी खलीलाबाद बहराइच रेललाइन पर ट्रेन || तेजी से चल रहा काम

khalilabad-bahraich-railway-line-passengers-please-pay-attention-know-when-will-train-start-running-khalilabad-bahraich-railway-line-work-progress
Khalilabad Bahraich Railway line || यात्रीगण कृपया ध्यान दें || जानें कब से दौड़ने लगेगी खलीलाबाद बहराइच रेललाइन पर ट्रेन || तेजी से चल रहा काम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Up News || Basti News || Khalilabad Bahraich Railway line || Santkabirnagar News || उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल के संत कबीर नगर जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि संत कबीर नगर जिले के लोग वर्ष 2026 से खलीलाबाद से बहराइच तक का सफर रेलगाड़ी से कर पाएंगे। खलीलाबाद से बखिरा, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा व बलरामपुर होते हुए बहराइच तक करीब 240.26 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने से संबंधित प्रारंभिक काम इस समय तेजी से चल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से पूर्वांचल के विकास की दिशा में इसे बड़ा कदम भी माना जा रहा है। खलीलाबाद बहराइच रेलवे लाइन जिन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। उन क्षेत्रों के लिए आजादी के बाद से लोग रेल सफर का आनंद उठाने का इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार अब आने वाले 2026 तक पूरा होता दिख रहा है।

2018 में केंद्र सरकार ने दी थी मंजूरी

केंद्र में भाजपा की सरकार वर्ष 2014 में बनी थी। तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2018 में पूर्वांचल के बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद से बहराइच तक रेलवे लाइन निर्माण की दूरदर्शी परियोजना को मंजूरी दी गई। इस रेलवे लाइन के लिए एक जमीन अधिग्रहण का काम भी काफी हद तक पूरा होने की ओर है। बताया जा रहा है कि खलीलाबाद बहराइच रेलवे लाइन का निर्माण वर्ष 2026 तक पूरा हो सकता है। अब तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार खलीलाबाद से बखिरा, मेंहदावल, सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा और बलरामपुर से बहराइच तक 240.26 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। पूर्वांचल के विकास में अहम भूमिका निभाने वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना को केंद्र सरकार की ओर से अक्टूबर 2018 में मंजूरी दी गई थी।

16 स्टेशन, 12 हाल्ट के साथ श्रावस्ती में बनेंगे दो पुल

खलीलाबाद बहराइच रेलमार्ग करीब 240 लंबा होगा। अब तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार इस रेलमार्ग पर 16 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। जबकि 12 हाल्ट स्टेशन होंगे। इसके अलावा श्रावस्ती नदी पर दो बड़े रेलवे ब्रिज यानी पुल भी बनाए जाएंगे। यह रेलवे लाइन संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच को रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार खलीलाबाद, बांसी क्षेत्र में 263 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। वहीं, कुल 240.26 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग के लिए कुल 1174 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

संतकबीरनगर में बघौली व मेंहदावल में बनेंगे रेलवे स्टेशन

खलीलाबाद बहराइच रेलमार्ग के निर्माण के बाद खलीलाबाद रेलवे स्टेशन जंक्शन में तौर पर भी जाना जाने लगेगा। बताया जा रहा है कि संतकबीरनगर जनपद में खलीलाबाद डिग्री कॉलेज से थोड़ा आगे सरैया गांव के पश्चिम दिशा से रेलवे लाइन निकाली जाएगी। यह रेल लाइन बघौली होते हुए बखिरा, मेंहदावल तथा सिद्धार्थनगर के खेसरहा से बांसी तक रेल लाइन गुजरेगी। बघौली और मेंहदावल में रेलवे स्टेशन बनेंगे, जबकि बखिरा और पसाई में हाल्ट स्टेशन का निर्माण होगा। वहीं, पूरे 240 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग की बात करें तो भिनगा, लक्ष्मणपुर, गौरपुरवा, इकौना, श्रीदातगंज उतरौला, बंजरहा, डुमरियागंज, भग्गोभार, बांसी खेसरहा, मेंहदावल और बघौली बाजार में स्टेशन बनाया जाएगा। 

दो चरण में पूरा होगा रेलमार्ग का निर्माण

खलीलाबाद बहराइच रेलवे लाइन का निर्माण दो चरणों में किया जाना है। पहले चरण में संत कबीर नगर के खलीलाबाद से सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तक रेल लाइन निर्माण के लिए आवश्यक भूमिका अधिग्रहण कार्य चल रहा है। वहीं, दूसरे चरण में बांसी से बहराइच तक के बीच रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 240 किलोमीटर लंबी यह रेल लाइन 5 जिलों से होकर गुजरेगी। इससे इन जिलों के करीब 80 लाख से ज्यादा की आबादी को रेल मार्ग की सुविधा मिल जाएगी। यह पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। क्षेत्र के लोगों के लिए दिल्ली, मुंबई समेत देश के तमाम बड़े शहरों तक के लिए रेल कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments