![]() |
बड़ी खबर || बस्ती मंडल में 644 उद्यमियों ने दिखाई 20173 करोड़ रुपये के निवेश में दिलचस्पी || 39296 युवाओं के रोजगार का प्रशस्त होगा मार्ग |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती मंडल मुख्यालय पर हुई मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में यह बात सामने आई है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बस्ती मंडल में कुल 644 उद्यमियों व निवेशकों ने औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और निवेश में रुचि दिखाई है। बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह की ओर बताया गया है इन निवेशकों की ओर से बस्ती मंडल में 20173 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश का प्रस्ताव दिया गया है। इससे आने वाले समय में 39296 युवाओं को रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है।
उद्यमियों की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण
बस्ती के आयुक्त सभागार में हुई मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर अखिलेश सिंह ने कहा कि बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में स्थापित औद्योगिक इकाइयों और उनसे जुड़े उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। इस बाबत उन्होंने संयुक्त आयुक्त उद्योग को प्रभावी कदम उठाने का निर्देश भी दिया। साथ ही यह भी कहा कि मंडलीय उद्योग बंधु समिति में शामिल विभाग भी इस बात का ध्यान रखें कि नामित अधिकारी अपने स्तर से कोई भी प्रकरण लंबित न रहने दें। वह समय समय पर शेड्यूल बनाकर निरीक्षण करें और समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते रहें।
ट्रेड फेयर आयोजित करने के सुझाव पर आयुक्त ने मांगा प्रस्ताव
मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में संत कबीर नगर औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी अरविंद कुमार पाठक की ओर से मंडल स्तर पर ट्रेड फेयर आयोजित करने का सुझाव दिया गया। इस सुझाव के अनुमोदन के फलस्वरुप कमिश्नर अखिलेश सिंह ने जनवरी 2025 में प्रपोजल तैयार करने का निर्देश भी दिया। इसके साथ उनकी ओर से कूड़ा डंपिंग के लिए औद्योगिक बस्ती से दूर किसी सुरक्षित स्थल को चयनित करने का भी निर्देश दिया गया। वहीं, संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह की ओर से बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र बस्ती में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए इस बात पर सहमति बनी है कि सरयू नहर खंड-4 के अधिशासी अभियंता की ओर से पूर्व में भेजे गए आगणन प्रस्ताव को संशोधन के साथ फिर से शासन को संस्तुति के साथ भेजा जाए।
बैठक में आईजी समेत यह अफसर रहे मौजूद
मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह ने किया। बैठक में बस्ती रेंज के आईजी आरके भारद्वाज, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह, जीएमडीआईसी बस्ती, संतकबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर, लीड बैंक के मैनेजर आरएन मौर्य, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पीएन सिंह, चैम्बर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह व सचिव हरिश्चन्द्र शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार व अन्य विभागीय अधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।
0 Comments