![]() |
इधर बोएंगे आलू उधर खेत उगलेगा सोना || मालामाल होंगे किसान || उद्यान विभाग ने इन दो प्रजातियों की बुवाई की दी सलाह |
Basti News || इधर आप खेत में आलू बोएंगे और चंद महीनों के बाद आपका खेत सोना उगलेगा। यह यूं ही नहीं कहा जा रहा है। दरअसल, आलू नगदी फसलों की श्रेणी में सबसे ऊपर माना जाता है। आलू ऐसी सब्जी है, जो हर घर में हर दिन प्रयोग में आता ही आता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को आलू की करारी और मिक्स सब्जी बेहद पसंद होती है। बिना आलू के किचन सूना माना जाता है। ऐसे में अगर समय से अच्छी और अधिक उत्पादन देने वाली आलू की प्रजातियों की बुवाई करेंगे। तो निश्चित तौर पर चंद महीनों के बाद आपका खेत सोना उगलेगा। आलू की फसल किसानों को मालामाल कर जाएगी। इसी कड़ी में बस्ती में उद्यान विभाग की ओर से आलू की दो प्रजातियों की बुवाई की सलाह दी गई है।
इन दो प्रजातियों के आलू की करें बुवाई
इस साल बाजार में आलू की ज्यादा कीमत मिल रही है। उद्यान विभाग की ओर से किसानों को बीज उत्पादन के उद्देश्य एवं नया बीज संरक्षित करने के लिए कुफरी सिंदूरी (एफ-1) व कुफरी बहार (एफ-2 ओवर साइज) प्रजाति के आलू के बुवाई की सलाह दी गई है। जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी की ओर से किसानों को आगामी दिनों में संभावित बरसात और मौसम की जानकारी करते हुए बीज को शोधन उपरांत बुआई करने की सलाह दी गई है। वहीं, योजना प्रभारी भानु प्रताप त्रिपाठी ने आलू को भोज्य आलू के स्थान पर बीज उत्पादन कर आगामी वर्ष में स्वयं के अतिरिक्त अन्य किसानों को भी आधारित द्वितीय बीज के रूप में विक्रय कर गुणवत्ता पूर्ण आलू की खेती को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया है। किसानों की ओर से और नई प्रजातियों के बुवाई की जानकारी भी की गई।
बीजों का किया गया वितरण
उद्यान विभाग की ओर से किसानों को बीज उत्पादन के उद्देश्य एवं नया बीज संरक्षित करने के लिए कुफरी सिंदूरी (एफ-1) व कुफरी बहार (एफ-2 ओवर साइज) प्रजाति के आलू का वितरण किया। प्रथम श्रेणी कुफरी सिंदूरी (एफ-1) 80 क्विंटल एवं कुफरी बहार (एफ-2 ओवर साइज) 20 क्विंटल कुल 100 क्विंटल बीज 153 से अधिक किसानों के मध्य प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर नगद विक्रय किया गया। जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि आधारित प्रथम कुफरी सिंदूरी (एफ-1)के बीज 500 रुपये के छूट के उपरांत 2995 प्रति क्विंटल और कुफरी बहार (एफ-2 ओवर साइज) के बीज 2210 रुपये प्रति क्विंटल की दर से वितरण किया गया।
0 Comments