Comments

6/recent/ticker-posts

पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर || आ गया एक खास प्रमाण पत्र जमा करने का समय || जानें कब खत्म हो रही अवधि

big-news-for-pensioners-time-come-submit-life-certificate
पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर || आ गया एक खास प्रमाण पत्र जमा करने का समय || जानें कब खत्म हो रही अवधि

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशन धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशन पाने वाले लोगों के लिए एक खास प्रमाण पत्र जमा करने का समय आ गया है। यह खास प्रमाण पत्र है जीवित प्रमाण पत्र। जिसकी अवधि दिसंबर 2024 में समाप्त हो रही है। बस्ती जिले के मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति की ओर से बताया गया है कि पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशन धारक अपने जीवित प्रमाण पत्र को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

ऐसे जमा करें जीवित प्रमाण पत्र

बस्ती के मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति की ओर जानकारी दी गई है कि पेंशनर्स अपने जीवित प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा का उपयोग करते हुए वेबसाइट www.jeevanpramaan.gov.in पर सभी आवश्यक प्रपत्रों सहित आवेदन करते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

बड़ी खबर || बस्ती मंडल में 644 उद्यमियों ने दिखाई 20173 करोड़ रुपये के निवेश में दिलचस्पी || 39296 युवाओं के रोजगार का प्रशस्त होगा मार्ग

स्वयं भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जीवित प्रमाण पत्र

बस्ती के मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति की ओर जानकारी दी गई है कि पेंशनर्स अपने जीवित प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा का उपयोग करते हुए वेबसाइट www.jeevanpramaan.gov.in पर सभी आवश्यक प्रपत्रों सहित आवेदन करते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए अपने नजदीकी पोस्ट आफिस व जनसुविधा केंद्र  अथवा साइबर कैफे या स्वयं के डिवाइस से भी सम्मिट कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments