Comments

6/recent/ticker-posts

Basti से बड़ी खबर || इजराइल के राजदूत पहुंचे बस्ती || जानें क्या रही वजह

big-news-israels-ambassador-reached-basti-up
Basti से बड़ी खबर || इजराइल के राजदूत पहुंचे बस्ती || जानें क्या रही वजह

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से राष्ट्रीय स्तर की बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत में इजराइल सरकार के राजदूत बुधवार को बस्ती जिले पहुंचे। इजराइल सरकार के राजदूत ने बस्ती जिले के बंजरिया में स्थित इंडो इसराइल फल उत्कृष्टता केंद्र का निरीक्षण किया। राजदूत ने यहां बने पाली हाउस में आधुनिक तरीके से विकसित किए गए सब्जी के पौधों तथा आम के विकसित नवीन प्रजातियों का भी जायजा लिया। राजदूत के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। दोनों ने बंजरिया फॉर्म में आम की पूसा लालिमा पौध का रोपण भी किया। इस दौरान इंडो इजराइल के सलाहकार ब्रह्मदेव की ओर से इंडो इसराइल फल उत्कृष्टता केंद्र के क्रियाकलापों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई।

राजदूत को भेंट किया काला नमक चावल

इस दौरान संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चंद्र तिवारी की ओर से काला नमक धान की प्रजाति पूसा नरेंद्र केएन-वन का न्यूक्लियस बीज संवर्धन से 50000 हेक्टेयर में आच्छादन बढ़ाए जाने की भी उन्हें जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्हें बस्ती जिले के रुधौली विकासखंड के ग्राम पचारी कला निवासी बृजेंद्र बहादुर पाल की ओर से काला नमक चावल भी भेंट किया गया। उन्हें बताया गया कि काला नमक चावल की गुणवत्ता क्या है और इसकी खुशबू कितनी मनमोहक होती है।

राजदूत ने भी किसानों को भेंट किया बीजों का मिनी किट

इसराइल के राजदूत की ओर से किसान रामनिहोर, सुरेश सिंह, शिवनाथ, राजाराम, राम पूरन चौधरी समेत अन्य किसानों को सरसों की प्रजाति गिरिराज बीज का मिनी किट तथा फूलगोभी वह टमाटर के बीज प्रदान किए गए। इसराइल सरकार के राजदूत की ओर से इंडो इजरायल की अच्छे कार्यों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि इंडो इसराइल प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन बस्ती जिले में बेहद सफलतापूर्वक किया जा रहा है। किसानों को अनुदान पर सब्जी आदि के पाली हाउस में पैदा किए गए उन्नत किस्म के पौधे भी वितरित किए जा रहे हैं। जो काफी उत्साह जनक है।

राजदूत के निरीक्षण के मौके पर यह रहे मौजूद

इसराइल के राजदूत के निरीक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के सभागार में संयुक्त कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र डॉ. वीरेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी मिशन एमआईडीएच व उप निदेशक उद्यान पंकज शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी एवं अन्य प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments