Comments

6/recent/ticker-posts

खुशखबरी || डाकघर के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पत्र जमा कर पाएंगे पेंशनर्स || डाकखानों में इस दिन लगेगा कैम्प

good-news-pensioners-able-submit-life-certificate-through-post-office-also-camp-organized-post-offices-this-day
खुशखबरी || डाकघर के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पत्र जमा कर पाएंगे पेंशनर्स || डाकखानों में इस दिन लगेगा कैम्प

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, कोषागार बस्ती से पेंशन पाने वाले पेंशनरों को डाक विभाग द्वारा पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में सुविधा के लिए जिले के विभिन्न डाकघरों में स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि 4 नवम्बर 2024 को प्रधान डाकघर, 8 नवम्बर 2024 को उप डाकघर पुरानी बस्ती, 16 नवम्बर 2024 को उप डाकघर हरैया तथा 25 नवम्बर 2024 को उप डाकघर कलवारी में कैम्प लगेगा।

मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि इस कैम्प में पेंशनरों की सुविधा के लिए बायोमेट्रिक के साथ ही फेस अटेंडेंट के द्वारा भी जीवन प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। ऐसे पेंशनर जो कोषागार बस्ती से पेंशन प्राप्त कर रहे है और अपना जीवित प्रमाण पत्र इस कैम्प के माध्यम से जमा करना चाहते है, वे भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित कैम्प के माध्यम से भी अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments