![]() |
4, 8,16 और 25 नवंबर || पेंशनर्स याद कर कर लें यह तारीख || इस दिन पोस्ट ऑफिस में बनेगा यह प्रमाण पत्र || जिसके बिना रुक सकती है पेंशन |
Basti News || अगर आप पेंशन धारक हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप चार, आठ, 16 और 25 नवंबर 2024 तारीखों को याद कर लें और डायरी में नोट करके भी रख दें। यह वह खास दिन है जिस दिन जिले के चुनिंदा डाकखाने में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में आपके लिए जीवित प्रमाण पत्र या जीवन प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। जिसे आपको दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक कोषागार में जमा करना है। इसे जमा न करने पर आपकी पेंशन रुक भी सकती है। दरअसल, कोषागार बस्ती से पेंशन पाने वाले पेंशनरों को डाक विभाग की ओर से पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में सुविधा के लिए जिले के विभिन्न डाकघरों में स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इन चार तारीखों को लगेंगे कैम्प
मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि 4 नवम्बर 2024 को प्रधान डाकघर, 8 नवम्बर 2024 को उप डाकघर पुरानी बस्ती, 16 नवम्बर 2024 को उप डाकघर हर्रैया तथा 25 नवम्बर 2024 को उप डाकघर कलवारी में कैम्प लगेगा। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि इस कैम्प में पेंशनरों की सुविधा के लिए बायोमेट्रिक के साथ ही फेस अटेंडेंट के द्वारा भी जीवन प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। ऐसे पेंशनर जो कोषागार बस्ती से पेंशन प्राप्त कर रहे है और अपना जीवित प्रमाण पत्र इस कैम्प के माध्यम से जमा करना चाहते है, वे भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित कैम्प के माध्यम से भी अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
0 Comments