Comments

6/recent/ticker-posts

Good News || बस्ती में इस दिन लगेगा रोजगार मेला || सेलरी पांच अंकों में || ये कंपनियां दे रहीं मौका

basti-good-news-employment-fair-basti-salary-five-figures-these-companies-giving-opportunity
Good News || बस्ती में इस दिन लगेगा रोजगार मेला || सेलरी पांच अंकों में || ये कंपनियां दे रहीं मौका

Basti News || Employment Fair Basti || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल करियर सेंटर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व कौशल विकास मिशन बस्ती की ओर से 11 नवंबर दिन सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां दो कंपनियां मशीन ऑपरेटर और कलेक्शन ऑफिसर की नौकरी देने जा रही हैं। इन नौकरियों में वेतन पांच अंकों में है।

ये कंपनियां दे रहीं नौकरी

जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैंपस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में सुबह 10 बजे से किया जा रहा है। इस मेले में भारत शीट लिमिटेड कंपनी मशीन ऑपरेटर के पद पर पुरुष व महिला दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी देने के लिए आ रही है। इन पदों पर चयनित युवक व युवतियों को 13,500 वेतन दिया जाएगा। वहीं, दूसरी कंपनी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक है। इसमें केवल पुरुषों के लिए कलेक्शन ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली गई है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास बाइक, वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इस पद के लिए योग्यता स्नातक पास है। इस पद पर चयनित युवाओं को 17,700 वेतन दिया जाएगा। केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से भर्ती होगी।

यह सुविधाएं भी मिलेंगीं

जिला सेवायोजन।अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में आ रही कंपनियां वेतन भत्ते के साथ और भी सुविधा देंगी। भारत शीट लिमिटेड कंपनी में कर्मचारी पीएफ आदि की कटौती सहित दो समय का लंच भी देगी। दूसरी कंपनी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में इंसेंटिव, बाइक अलाउंस व स्थानीय जगह पर काम करने आदि की सुविधा प्राप्त होगी। रोजगार मेले में शामिल होने की इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मूड़घाट रोड कटरा बस्ती में निर्धारित समय पर प्रतिभाग कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments