![]() |
Basti News || बस्ती में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर पद पर भर्ती की ब्लॉक स्तर पर तिथियां तय |
Basti News || भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। बताया कि ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसआईएस) एक कंपनी है।
एडीएम ने बताया कि ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसआईएस) द्वारा भर्ती कैंप सभी विकास खण्डों में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन जनपद के समस्त विकास खण्डों पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर हो, आवेदन कर सकते हैं। दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना है।
एडीएम ने बताया कि जिले के समस्त विकास खण्डों में ’सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के चयन प्रक्रिया के लिए विकास खण्ड रुधौली और रामनगर में 13 व 14 नवम्बर तक, सॉंउघाट और सल्टौआ में 15 व 16 नवम्बर तक, गौर और परसरामपुर में 18 व 19 नवम्बर तक, विक्रमजोत और हरैया में 20 व 21 नवम्बर तक, कप्तानगंज में 22 और 23 नवम्बर तक, दुबौलिया में 25 व 26 नवम्बर तक, बहादुरपुर में 27 व 28 नवम्बर तक, कुदरहा में 6 व 7 दिसम्बर तक, बनकटी में 8 व 9 दिसम्बर तक तथा बस्ती सदर में 11 व 12 दिसम्बर तक निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी, मो. नं.-9125973571, 9455609644 से सम्पर्क कर सकते हैं।
0 Comments