ग्राम्य विकास अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
बस्ती। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय पर रविवार को ग्राम्य विकास अधिकारी एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता का शपथ दिलाते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारी कठिन दौर से गुजर रहे हैं, पुरानी पेंशन को लेकर संघर्ष निरन्तर जारी है, ऐसे में हमें अपनी एकजुटता बनाये रखनी होगी।
ग्राम्य विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुमलता सिंह, उपाध्यक्ष लालजी कन्नौजिया, पवन पाण्डेय, मंत्री सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, लेखा सम्प्रेक्षक फिरोज खां, संगठन मंत्री अनुरोध श्रीवास्तव, प्रान्तीय प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय का माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ ही उन्हें शपथ दिलाई गई।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, जिला मंत्री तौलू प्रसाद, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय आर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष अरूणेश पाल आदि ने उपस्थित कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी 27 जून को लखनऊ के रेलवे स्टेशन चारबाग में होने वाली हुंकार रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये। कहा कि संघर्ष से ही सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर अनुपम कुमार, मनोज वर्मा, कौशलेन्द्र पाल, आदर्श कुमार, शिवनन्दन त्रिपाठी, विमल मिश्रा, संजय कुमार, रूद्रनरायन रूदल, शिवमंगल पाण्डेय, राजेश कुमार, विमल आनन्द, पेशकार, शिव कुमार आदि शामिल रहे।
0 Comments