Comments

6/recent/ticker-posts

Basti: पीसीएफ गोदाम के आसपास गंदगी व जलभराव से बढ़ी मुसीबत

Basti pcf warehouse

  • सदर ब्लॉक के घरसोहिया में स्थापित पीसीएफ गोदाम के गेट पर दिन-रात फैला रहता है कूड़ा
  • गोदाम पर खाद व अनाज जमा होने के कारण हलकान होते हैं किसान

बस्ती। मंडल मुख्यालय (Basti Mandal Headquarters) से सटे सदर ब्लॉक के घरसोहिया ग्राम पंचायत (Gharsohiya Gram Panchayat) में स्थापित पीसीएफ गोदाम (pcf warehouse) के पास कूड़ा-करकट व जलभराव होने से किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं यहां आसपास के लोगों व सफाई कर्मचारियों को कूड़ा डालने से रोकने पर विवाद की स्थिति हो जाती है। इसके प्रति न तो संबंधित ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी गंभीर हो रहे हैं और न ही ब्लॉक व पुलिस प्रशासन कोई इंतजाम कर रहा है।

अधिकारियों, कर्मचारियों व मिलरों का लगा रहता है आना-जाना 

बस्ती-ओड़वारा मार्ग से चीनी मिल रेलवे क्रॉसिंग होकर बस्ती-गोरखपुर फोरलेन (Basti-Gorakhpur Fourlane) तक जाने वाले नारंग रोड पर सहकारिता विभाग का पीसीएफ गोदाम स्थापित है। यही नहीं यहां पीसीएफ (pcf) के जिला प्रबंधक (District Manager) समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के कार्यालय भी संचालित होते हैं। जहां सैकड़ों कर्मचारियों, मिलरों व केंद्र प्रभारियों समेत बड़ी संख्या में किसानों का रोजाना आवागमन होता रहता है।

Basti off warehouse road

मुख्य गेट के पास जमा है कूड़े का ढेर

इस ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी व आसपास के लोग सभी कूड़ा लाकर इसी गोदाम के मुख्य गेट के पास जमा कर देते हैं। लिहाजा यहां दिन-रात मक्खियां भिनभिनाती हैं और गंदगी का अंबार लगा रहता है। इधर लगातार हो रही बरसात से यहां जलजमाव की स्थिति हो गई है। जो कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। 

इन्होंने सुनाई पीड़ा 

यहां आए किसान राम वृक्ष चौधरी, राम प्रताप चौधरी, लालमणि मिश्रा, प्रभुनाथ विश्वकर्मा, भगवानदीन व ब्रम्हदेव सिंह ने बताया कि गेट के पास गंदगी होने से हर मौसम में परेशानी होती है। इधर बरसात के कारण जलजमाव होने से अब स्थिति और भी विकट हो चुकी है। मजबूरी में यहां आना पड़ता है। किसानों ने यहां से गंदगी हटवाने व गोदाम परिसर में जलजमाव रोकने के लिए उच्चीकरण करवाने की मांग की है। साथ ही जिले का महत्वपूर्ण गोदाम होने के कारण यहां पर पीआरडी अथवा होमगार्ड की तैनाती की मांग की है।

इसे भी पढ़ें...

ICC World Cup 2023 Schedule: ODI वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल, जानें कब किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

क्या कहते हैं अधिकारी

पीसीएफ के जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी ने बताया कि गोदाम परिसर में बरसात का पानी निकालने का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं, सदर ब्लॉक के बीडीओ राजेश सिंह ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों से जवाब तलब किया जा रहा है और गेट के पास से कूड़ा हटवाने व दोबारा कूड़ा न डंप करने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments