- नगरीय जलनिगम ने भेजा था बभनान नगर पंचायत पुनर्गठन पेयजल योजना का इस्टीमेट
- 24.99 खर्च कर बनाए जाएंगे दो नए जोन, 4 नलकूप व 85.904 किमी बिछेगी पाइपलाइन
- 1150 किलोलीटर के बनेंगे दो वाटर हेड टैंक, पूर्व में बनी व्यवस्था का होगा सुदृढ़ीकरण
बस्ती। जिले की पुरानी नगर पंचायत बभनान में नगरीय जलनिगम अब 24 करोड़ 98 लाख 84 हजार रुपए खर्च कर यहां के अनुमानित 5798 मकानों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगा। इसके लिए निगम के इंजीनियरों ने जमीन का सर्वे कर इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था। जिस शासन ने मंजूरी दे दिया है। जल्द ही योजना को धरातल पर उतारने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अमृत दो फेज के तहत के तहत हुआ है चयन
नई नगर पंचायतों में लगभग 25-25 करोड़ व नगर पालिका में तकरीबन 50 करोड़ रुपये खर्च कर जलापूर्ति की व्यवस्था की जानी है। नगरीय जल निगम अमृत दो फेज के तहत बस्ती जिले की गनेशपुर, बभनान, रुधौली व सिद्धार्थनगर के भारत भारी, बढ़नी चाफा व सिद्धार्थनगर नगर पालिका परिषद में पेयजल योजना के तहत नया प्रोजक्ट तैयार करने में लगा हुआ है। जिसमें बभनान नगर पंचायत का इस्टीमेट पहले ही भेजा जा चुका था। जिसे शासन ने हरी झंडी दिखा दिया है। जिसके तहत वाटर हेड टैंक, ट्यूबवेल, स्टॉफ क्वार्टर व चारदीवारी को भी कार्ययोजना में शामिल किया गया है।
बभनान में परियोजना के तहत यह होंगे कार्य
नगरीय जलनिगम के सहायक अभियंता ओपी चौधरी व विवेक मौर्य की टीम के अनुसार बभनान नगर पंचायत को तीन जोन में बांटा गया है। एक जोन में पहले किए गए कार्यों को शामिल किया गया है। वहीं दो नए जोन बनाए जाएंगे। जिसके तहत चार नलकूपों को तैयार किया जाएगा और दो वाटर हेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। इन टैंकों की क्षमता 800 व 350 किलोलीटर होगी। साथ ही पुराने पाइपलाइन व नलकूपों समेत अन्य कार्यों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
जमीन के अभाव में ठप पड़ी थी परियोजना
नगरीय जलनिगम ने इसके लिए हर्रैया तहसील प्रशासन से जमीन की मांग साल भर पहले किया था लेकिन जमीन नहीं उपलब्ध हो पा रही थी। जिससे परियोजना पर काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। इधर हर्रैया के एसडीएम गुलाबचंद ने इसे गंभीरता से लिया और जमीन उपलब्ध कराया, तब जाकर सर्वे व इस्टीमेट आदि का काम आगे बढ़ सका।
बभनान नगर पंचायत में जल्द शुरू होगी पेयजल परियोजना
बस्ती-सिद्धार्थनगर के नगरीय जलनिगम के अधिशासी अभियंता रेहान फारुकी ने बताया कि बभनान नगर पंचायत के 23487 नागरिकों के पेयजल के लिए प्राथमिक मंजूरी मिल चुकी है। शासन स्तर से अभी अन्य संस्तुतियों को पूर्ण किया जा रहा है। उसके बाद परियोजना की आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments