हिमाचल प्रदेश से टमाटर (tomato) की आवक बढ़ने से कम हो रहे दाम, किचन में पहुंचने लगे टमाटर
बस्ती। उत्तर प्रदेश में टमाटर (tomato price) के दाम अब गिरने लगे हैं। अधिकांश जिलों में टमाटर अब 100 रुपये से 120 रुपये के आसपास बिकने लगा है। ऐसे में अब टमाटर उन मध्यम वर्गीय परिवार (middle class family) में भी दोबारा पहुंचने लगा है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों से टमाटर से मुंह मोड़ लिया था। टमाटर की कीमतों में गिरावट (fall in tomato prices) का कारण हिमाचल प्रदेश सहित अन्य टमाटर उत्पादक प्रदेशों में उत्पादन (production) बेहतर होना माना जा रहा है।
ठेले पर फिर से दिखने लगे टमाटर
टमाटर की कीमतों में उछाल आने के बाद अधिकांश सब्जी विक्रेताओं ने टमाटर रखना ही बंद कर दिया था। दरअसल, महंगा होने के कारण बिक्री कम हो गई थी। ऐसे में टमाटर के न बिकने की स्थिति में उसके खराब हो जाने से नुकसान का अंदेशा बढ़ गया था। लेकिन, अब टमाटर की कीमतों में कमी आने से अधिकांश ठेले वाले टमाटर रखने लगे हैं। वहीं, टमाटर की बिक्री भी बढ़ गई है।
बढ़ने लगी है मंडियों में टमाटर की आवक
बस्ती व आसपास की मंडियों में टमाटर की आवक अब बढ़ने लगी है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना आदि राज्यों में हाल के दिनों में टमाटर के उत्पादन में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिसकी वजह से हर दिन टमाटर की खेप मंडियों में आने लगी है और फुटकर बाजार में टमाटर के दीदार होने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें...
Guava (Amrud): अमरूद खाने के बारह फायदे आपको बना सकते हैं हेल्दी
टमाटर का थोक मूल्य 60 रुपये के आसपास है
गोरखपुर रोड की एक मंडी में थोक विक्रेता ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से टमाटर का थोक मूल्य 180 रुपये से घटकर 60 रुपये के आसपास आ गया है। इससे खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतों में कमी आई है। गांधीनगर के एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि अधिकांश लोगों ने कीमत अधिक होने के कारण टमाटर खरीदना बंद कर दिया था या कम कर दिया था। लेकिन, अब कीमतों में कमी आने से ग्राहक टमाटर में रुचि लेने लगे हैं।
0 Comments